हम सभी अपने बचपन से देखते आये है कि पानी ऊपर नहीं बल्कि नीचे की ओर बहता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बता रहे है जहां पानी नीचे नहीं बल्कि ऊपर की ओर बहकर जाता है. जी हाँ... सुनकर आप भी हैरान हो गए न. लेकिन छत्तीसगढ़ में एक ऐसी ही जगह है जहां पानी नीचे से ऊपर की ओर बहता है. इस जगह का नाम है 'उल्टापानी'
इस अजीब सी जगह की खोज कुछ समय पहले ही हुई थी और यहाँ ऐसा क्यों होता है इस खोज में वैज्ञानिक भी जुटे हुए है. उल्टापानी नाम की ये जगह अंबिकापुर से 56 किमी दूर बिसरपानी नाम के गांव में है. वहां की क्षेत्रीय भाषा में बिसरपानी का अर्थ होता है पानी का रिसना. यहाँ पर एक सड़क के किनारे एक छोटे से पत्थर के नीचे से पानी निकलकर नीचे से ऊपर की ओर बहता है. ये पानी की धारा करीब 2 किमी तक लम्बी बहती है.
इस वीडियो में आप पानी को नीचे से ऊपर की ओर बहते हुए भी देख सकते है. इस वीडियो को हमने Ditesh Roy नाम के यूट्यूब पेज से लिया है. आप भी देखिये ये हैरान कर देने वाला वीडियो.
कुछ ऐसी अंधविश्वासी प्रथाएं है जिनके पीछे नहीं है कोई सच्चाई
तो इस तरह बीतती है कपल्स की सुहागरात..
इतनी हो रही है ठंड कि उबलता पानी भी बन गया बर्फ