देश में जो प्रमुख प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां हैं, उनमें एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) का नाम भी शामिल किए जा चुके है। इन दोनों कंपनियों के ग्राहकों को कंपनी की तरफ से बेहतरीन प्लान्स प्रदान किए जा रहे है, जो कम कीमत में कई सारे शानदार बेनिफिट्स ऑफर भी कर रहे हैं। हम ऐसे ही दो, कम कीमत वाले प्लान्स के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे है। तो चलिए एक नजर डालते है कि इन प्लान्स में क्या बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं और इन्ही फायदों के हिसाब से किस कंपनी का प्लान बेहतर है।।।
Vi-Airtel के इन सस्ते Plans में छिड़ी जंग!: अगर आप सोच रहे हैं कि हम यहां किन प्लान्स के बारे में डिस्कस करने वाले है तो आइए आपको सबकुछ डिटेल में बताते हैं। वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के 501 रुपये कजा मूल्य वाले पोस्टपेड प्लान की तुलना एयरटेल (Airtel) के 499 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान से की जाने वाली है। दोनों प्लान्स का मूल्य में सिर्फ दो रुपये का अंतर है, आइए देखते हैं कि फायदों में कितना डिफरेंस है।
जानें बेनिफिट्स के मामले में किसने मारी बाजी: एयरटेल के 499 रुपये वाले प्लान के बारें में बात की जाए तो जिसमे आपको 75GB डेटा और 200GB रोलोवर डेटा दिया जा रहा है। अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर दिन के लिए 100 SMS के बेनिफिट्स वाले इस प्लान में 6 माह के लिए अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) की मेम्बरशिप, एक वर्ष की डिज्नी+हॉटस्टार मोबाइल (Disney+Hotstar Mobile) की मेम्बरशिप, विंक प्रीमियम का एक्सेस और हैंडसेट प्रोटेक्शन की सुविधा भी दी जा रही है।
Vodafone Idea के 501 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 90GB डेटा और 200GB का रोलोवर DATA प्रदान किया जा रहा है। इस प्लान को अगर आप अनलाइन लेते हैं तो 50GB एक्स्ट्रा DATA भी प्रदान कर रहा है। अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर महीने के 3000 SMS की सुविधा भी इस प्लान में शामिल है। एडिश्नल बेनिफिट्स के बारें में बात की जाए तो प्लान में छह महीनों के लिए अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) का एक्सेस, डिज्नी+हॉटस्टार मोबाइल (Disney+Hotstar Mobile) का एक साल का सब्सक्रिप्शन और Vi Movies and TV VIP एक्सेस भी प्रदान किया जा रहा है। रात को अनलिमिटेड डेटा और Vi Games का एक्सेस भी प्लान में शामिल है।
अब Jio यूजर्स के लिए बड़ी खबर, जल्द ही दिया जाएगा Welcome ऑफर
सिर्फ 1,799 रुपये से पूरे साल फ्री में चला सकते है Airtel का इंटरनेट