इस्लामाबाद: बुधवार को हुए पाकिस्तान एयर लाइंस के विमान क्रैश के बाद अब तक 21 लोगों के शव बरामद किये जा चुके है. वही राहत और बचाव काम जारी है. बताया गया है कि एबटाबाद के पास विमान हादसा हुआ था जिसमे विमान में 47 यात्री सवार थे. अभी किसी के जिन्दा होने की कोई पुष्टि नही की गयी है. वही विमान के मलबे से शवो को निकाला जा रहा है.
आपको बता दे कि पाकिस्तान का यह विमान चितराल से इस्लामाबाद की तरफ जा रहा था. हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही पाकिस्तानी सेना भी मौके पर पहुँच गयी है. आपको बता दे कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स का यह विमान छावनी शहर एबटाबाद के नजदीक एक पहाडी इलाके में आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
पाकिस्तानी सेना ने बयान दिया है कि अब तक 21 लोगों का शव बाहर निकाला गया है. वही राहत कार्य जारी है.