Puran Software के द्वारा तैयार किये गये इस गेम को स्पोर्ट्स की श्रंखलाओ में रखा गया है. आपको थोड़ा बता दे, कंचे को हर जगह अलग-अलग नाम से बुलाया जाता है. जिसमे शामिल है गुजराती-गोट्या, गोटी, कांचा, वट्टु, गोली गुंडू, बंटे, गोली अदि नामो से पुकारा जाता है. इस गेम में प्लेयर को 200 चैलेंजेज से होकर के जाना होता है. गेम के कंट्रोलिंग के लिए सभी जरुरी फीचर मौजूद है. वैसे हम गेम के बारे में ज्यादा नहीं बताने वाले क्योकि हर किसी ने यह गेम खेला नहीं होगा लेकिन देखा तो जरूर होगा.
बचपन में कांच के बंटे कलेक्ट करना किसे पसंद नहीं होता था. इस गेम की ओवरऑल रेटिंग की बात की जाये तो प्लेयर्स के द्वारा इसे 4.1 की रेटिंग दी गयी है. इसके अलावा प्लेयर फीडबैक पोस्टिव है. अभी तक इस गेम को 9 हज़ार से ज्यादा लोगो के द्वारा इनस्टॉल किया गया है. Kanche गेम को इनस्टॉल कर एडवंचर के साथ जुड़े और कमेंट करके बताये कि आपको यह गेम कैसा लगा. आपके फीडबैक लोगो के लिए कारगर साबित हो सकते है.
क्रिकेट के ये मोमेंट्स आपको कर देंगे लोटपोट
कांग्रेस ने बनाई GST लागू करने के खिलाफ बैठक की रणनीति
मिनी गोल्फ 3D सिटी स्टार्स आर्केड
अपने सोशल मीडिया फ्रैंड्स के साथ खेले Bowling King