आज के इस दौर में हमारा जीवन पूरी तरह से हाईटेक बनता जा रहा है, छोटी से छोटी चीजों के माध्यम से हमरारी जरूरतें बढ़ती जा रही है. वही हालही में टेक कंपनी प्ले (Play) ने हाल ही में स्मार्टफोन बाजार में प्लेफिट53 (PLAYFIT 53) फिटनेस बैंड को लॉन्च किया था. वही ग्राहकों को इस फिटनेस बैंड में कलर डिस्प्ले मिल रहा है. इसमें इतना ही नहीं कंपनी ने इस बैंड में मल्टी स्पोर्ट मोड्स और टाइम लाइन रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स भीं दिए गए है. यह आम बैंड के मुकाबले प्ले ने इस डिवाइस में ब्रीथ गाइड भी दिया हुआ है. वहीं, प्लेफिट 53 फिटनेस बैंड ग्राहकों के लिए 1,999 रुपये की कीमत के साथ ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर उपलब्ध हो चुके है. तो हम आपको बताते है रिव्यू में जानते हैं कि क्या PLAYFIT 53 फिटनेस बैंड खरीदने के उचित है या नहीं.
विषज्ञों का कहना है कि प्लेफिट 53 फिटनेस बैंड के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस डिवाइस में ब्रीथ गाइड, कॉल अलर्ट, म्यूजिक प्लेयर, रिमोट कैमरा शूट और अलार्म जैसे फीचर्स जा रहे है. जंहा कंपनी ने खिलाड़ियों की सुविधा के लिए इस गैजेट में हार्ट रेट मॉनिटर, मल्टी स्पोर्ट मोड्स और टाइम लाइन रिकॉर्डिंग का भी सपोर्ट मिल रहा है. जिससे उनकी परफॉर्मेंस बेहतर मिलेगी.
वहीं, दूसरी तरफ मैसेज या कॉल की नोटिफिकेशन आने पर यह फिटनेस बैंड वाइब्रेट करेगा यदि बात करें बैटरी की बात करें तो स्मार्टवॉच की तुलना में ज्यादा पावरफुल है. इस फिटनेस बैंड की बैटरी मात्र 2 घंटे के अंदर ही चार्ज हो जाती है. वहीं, इस गैजेट का बैटरी बैकअप 3 दिन का है. आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स बैंड का उपयोग कर पाएंगे. स्मूथ फंक्शनिंग के लिए Nordic सिस्टम चिप दी जा रही है.
अब व्हाटसएप और ईमेल पर भेज सकेंगे धड़कने, जल्द लॉन्च होगा ये स्मार्ट स्टेथोस्कोप
बंगलूरू टेक समिट होगा 18 नवम्बर से चालू, 1500 से ज्यादा संगठन होंगे मौजूद