nerByte GmbH कंपनी ने इस गेम को तैयार भी किया और बखूबी आर्केड श्रंखलाओ में रखा गया है. प्लेयर को इस गेम हर मोड पर डिफकल्टी के साथ लेवल को पार करते हुए आगे बढ़ना होता है. इसके अलावा गेम में यूजर इंटरफ़ेस का लुक एडवेंचर जैसा तो दिया है. इसके अलावा गेम में एक्शन यूजर इंटरफ़ेस को भी आप महसूस कर पाए. आपको बता दे इस गेम में प्लेयर के लेवल में कॉइन को कलेक्ट करना होता है.
जो आपके स्कोर को बढ़ाने के काम आता है. अगर गेम को आप अच्छी तरह से जल्दी पार करने पर आपको स्टार के साथ नवाजा जाता है. प्लेयर फीडबैक की और ध्यान दे तो यूजर इंटरफ़ेस इस तरीके के दूसरे गेम में आप शायद ना देख पाए. इस गेम की ओवरऑल रेटिंग 4.2 दी है. इसके अलावा अभी तक इस गेम को खेले जाने वालो की संख्याओं पर ध्यान दे तो यह 5 लाख से ज्यादा है.
Lep's World गेम को इनस्टॉल कर एडवंचर के साथ जुड़े और कमेंट करके बताये की आपको यह गेम कैसा लगा. आपके फीडबैक लोगो के लिए कारगर साबित हो सकते है.
अगर कभी Last Day on Earth Survival हो तो क्या हो ?
एक ऑनलाइन Online FPS MilkChoco एंड्राइड गेम
तैयार हो एक अनोखी स्काई वॉर के लिए SkyChamp पर
फन रन एरीना Multiplayer रेस एंड्राइड गेम