वैसे तो वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने कई शानदार कार बाजार में पेश किए हैं। लेकिन ये जान कर बेहद हैरानी होगी की इस कार को किसी बड़ी कार कंपनी ने नही बल्कि इसे एंगलवुड (कोलोराडो) के एडम कॉर्न्स ने बनाया है। बता दे कि यह कार 1939 की प्लेमाउथ पिकअप है जिसमें ऐरोप्लेन का इंजन लगाया गया है। इस कार रफ्तार बेहद तेज है, एक्सेलरेटर दबाते ही हवा से बातें करने लगती है यह एक कस्टम कार हैं। आइए जाने इसकी खासियत-
1.पिकअप के इंजन को निकाल कर इसमें ऐरोप्लेन का इंजन कस्टमाइज किया गया है।
2.इसमें 400 ऑटोमैटिक टर्बो ट्रांस वाना 7 सिलेंडर जैकब रेडियल इंजन लगा हुआ है।
3.इसमें शैवी स्मॉल बॉक्स 12 इंच टॉर्क कन्वर्टर लगा हुआ है।
4.कस्टमाइज्ड पिकअप दिखने में जितनी खूबसूरत है रफ्तार के मामले में भी इसका कोई तोड़ नहीं है।
5.ऐरोप्लेन इंजन होने से इस कार के स्टार्ट होने के बाद आपको सिर्फ धुआं दिखाई देता है।
बीएमडब्ल्यू- 5 सीरीज की कार सुरक्षा में है अव्वल
ये है दुनियां की सबसे महंगी डायमंड कार, जानिए कीमत
मर्सिडीज अब ग्राहकों को सेल्स के बाद सेवाए देगी