जाने माने मशहूर दिग्गज बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी ने रविवार दोपहर 12।15 बजे अंतिम सांस ली। लंबे वक़्त से हॉस्पिटल में एडमिट सौमित्र के स्वास्थ्य में सुधार लाने की चिकित्सकों ने भरपूर प्रयास किया था। किन्तु सौमित्र की सेहत दिनों दिन खराब होती जा रही थी। सौमित्र के दुनिया को अलविदा कह जाने से उनके प्रशंसक तथा स्टार्स को बड़ा झटका लगा है।
U have done so much ..u can rest in peace ... pic.twitter.com/MoASWLUsqQ
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) November 15, 2020Shri Soumitra Chatterjee’s death is a colossal loss to the world of cinema, cultural life of West Bengal and India. Through his works, he came to embody Bengali sensibilities, emotions and ethos. Anguished by his demise. Condolences to his family and admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 15, 2020
सोशल मीडिया पर सौमित्र चटर्जी को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी ट्वीट के माध्यम से सौमित्र चटर्जी के जाने पर शोक व्यक्ति किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'श्री सौमित्र चटर्जी की मौत सिनेमा जगत, पश्चिम बंगाल की संस्कृति तथा देश के लिए बड़ा नुकसान है। उन्होंने अपने काम से बंगाली संवेदनशीलता, भावनाएं तथा स्वभाव को दर्शाया था। उनके जाने से मुझे बेहद दुख हुआ है। उनकी फैमिली तथा चाहनेवालों को भगवान शक्ति दे। ओम शांति।'
Sad to hear demise of Padma Bhushan awardee #SoumitraChatterjee,Will always remember my interaction with Soft spoken actor during 54th National Award function for film #TrafficSignal, which was very encouraging & inspiring. My Condolences to his family & admirers.???? #OmShanti ???? pic.twitter.com/Jfwy227KRI
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) November 15, 2020
पीएम मोदी के अतिरिक्त भारत के प्रेसिडेंट राम नाथ कोविंद ने भी सौमित्र के जाने पर दुख जाहिर किया। बॉलीवुड में भी इस खबर के आने के पश्चात् शोक की लहर दौड़ गयी। मनोज बाजपेयी, ऋचा चड्ढा, रणदीप हुड्डा, राहुल बोस संग अन्य ने सौमित्र को लेकर ट्वीट किये हैं तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी है। सौमित्र चटर्जी बांग्ला सिनेमा के लेजेंड थे। उन्होंने 1959 में मूवी 'अपुर संसार' से अपने करियर का आरम्भ किया था।
With the passing of Soumitra Chatterjee, Indian cinema has lost one of its legends. He will be specially remembered for the 'Apu' trilogy and other memorable performances in Satyajit Ray's masterpieces. He made immense contribution to the craft of acting.
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 15, 2020
रासी खन्ना ने रिलेशनशिप को लेकर किया ये खुलासा
सुपरस्टार के घर में इस तरह मना दीवाली का जश्न
कपिल शर्मा ने दिवाली पर साझा की ये अद्भुत फोटोज, क्यूट दिखी बेटी अमायरा