पीएम मोदी ने किया पहले भारत-सिंगापुर हैकाथन के विजेताओं को सम्मानित

पीएम मोदी ने किया पहले भारत-सिंगापुर हैकाथन के विजेताओं को सम्मानित
Share:

नई दिल्ली. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय विदेश दौरे के तहत कल सिंगापुर गए हुए थे. यहाँ पर वे 13वें पूर्वी एशिया शिखर-सम्मेलन में शामिल होने गये थे. इस सम्मलेन के दूसरे दिन यानी आज (गुरूवार) उन्होंने आज सिंगापुर में  पहले भारत-सिंगापुर हैकाथन के विजेताओं को पुरूस्कार बाट कर सम्मानित किया है. 

आज से शुरू होगा विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप का रोमांच

यह भारत और सिंगापुर के एथिकल हैकर्स के बीच में हुई पहली प्रतियोगिता थी. इस प्रतियोगिता का आयोजन कुछ दिनों पहले ही सिंगापुर के नान्यांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में इस यूनिवर्सिटी और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा किया गया था. इस प्रतियोगिता का मकसद दोनों देशों के युवाओं को एथिकल हैकिंग के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ इन देशों के पिछले इलाकों से भी टैलेंटेड हैकर्स को ढूंढ कर उनकी हौसला अफजाई करना था. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने हाल ही में एक ट्वीट कर के पीएम मोदी द्वारा इस भारत-सिंगापुर हैकाथन के विजेताओं को सम्मानित किये जाने की जानकारी दी है. 

TRUMP vs CNN : रिपोर्टर के बचाव में अब फॉक्स न्यूज भी आया CNN के साथ, व्हाइट हाउस भी हुआ सख्त

इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में भारत-सिंगापुर हैकाथन के विजेता दलों से मुलाकात की है और उन्हें पुरूस्कार बाट कर सम्मानित किया है.इस सम्मेलन के बाद मोदी ने आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से भी मुलाकात की थी. इस बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा है कि दोनों देशों के नेताओं के बीच व्यापार और निवेश, सुरक्षा और प्रतिरक्षा जैसे कई महत्वपूर्णं पहलुओं पर वार्ता हुई है. 

ख़बरें और भी 

मार्क जुकरबर्ग का फेसबुक अधिकारियों को आदेश- बंद कर दे ऐप्पल फोन का उपयोग

इस देश में महिलाओं का है राज, पुरुष करते हैं गुलामी

अमेरिका : तीन दिनों से जारी है 85 सालों की सबसे भीषण आग, 51 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा लापता

हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ रहे दबदबे को लेकर आज बैठक करेंगे भारत और अमेरिका समेत चार देश

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -