नई दिल्ली: कुवैत (Kuwait) के पूर्व अमीर (Amir) शेख सबाह अल अहमद अल जाबेर अल सबाह के देहांत पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक जाहिर किया है. इसके साथ ही दुख के इस समय में एकजुटता दिखाने के लिए पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) भी कुवैत दौरे पर पहुंच चुके हैं.
धर्मेंद्र प्रधान कुवैत के नए नेतृत्व के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी की ओर से दिए गए पत्र भी लेकर रवाना हुए हैं. उनका यह दौरा तेल संपन्न कुवैत के साथ भारत के घनिष्ठ संबंधों को दर्शाता है. कुवैत भारत का छठा सबसे बड़ा क्रूड आयल आपूर्तिकर्ता भी है. अमीर के इंतकाल पर धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को टवीट करते हुए लिखा था कि ‘कुवैत के पूर्व अमीर शेख सबाह अल अहमद अल जाबेर अल सबाह के निधन पर भारत सरकार की तरफ से शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए दो दिन की कुवैत यात्रा पर जा रहा हूं.’
वहीं विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा था कि धर्मेंद्र प्रधान कुवैत के नए अमीर शेख नवाफ अल अहमद अल जाबेर अल सबाह तथा क्राउन प्रिंस के तौर पर जिम्मेदारी संभालने वाले शेख मिशाल अल अहमद अल जाबेर अल सबाह को भारत की तरफ से बधाई भी देंगे. कुवैत के पूर्व अमीर शेख सबाह अल अहमद का 29 सितंबर को 91 साल की उम्र में इंतकाल हो गया था.
Future Price: सोने-चांदी के भाव में फिर आया उछाल, जानिए आज के भाव
आज फिर बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स-निफ़्टी, रुपया 12 पैसे फिसला
वित्त मंत्री सीतारमण का बड़ा ऐलान- राज्यों को दिए जाएंगे 12000 करोड़