अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस आज, पीएम मोदी-राष्ट्रपति कोविंद ने किया 'नारीशक्ति' को सलाम

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस आज, पीएम मोदी-राष्ट्रपति कोविंद ने किया 'नारीशक्ति' को सलाम
Share:

नई दिल्ली: नारी शक्ति का सम्मान किसी भी समाज के लिए सर्वोपरि होता है, इसी भावना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आज देश में महिला दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई दिग्गजों ने नारीशक्ति को सलाम किया है.

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर वह नारी शक्ति को सलाम करते हैं. महिलाओं ने देश का नाम रोशन किया है और बुलंदियों को छुआ है, उसपर भारत गर्व करता है. हमारी सरकार के लिए सौभाग्य की बात है कि हम नारी शक्ति के लिए काम कर रहे हैं.' राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. हमारे देश की महिलाएं अनेक क्षेत्रों में उपलब्धियों के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं. आइए आज के दिन हम सब, महिलाओं व पुरुषों के बीच असमानता पूर्णतया समाप्त करने का सामूहिक संकल्प लें.'

वहीं यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'प्रदेश की नारी शक्ति की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन एवं सर्वांगीण उन्नयन के लिए यूपी सरकार प्रतिबद्ध है. उसी क्रम में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 'मिशन शक्ति' के द्वितीय चरण का शुभारंभ हो रहा है. आइए, हम सभी 'मिशन शक्ति' के उद्देश्यों की सफलता हेतु सहभागी बनें.'

 

डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार हैं सोनाक्षी, पुलिस वाली के किरदार में आएंगी नजर

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: गूगल और फेसबुक ने महिलाओं के नाम किया अपना LOGO

एलएंडटी चीफ नाइक ने कहा- व्यक्ति हमेशा सरकार के समर्थन के बजाय जरूरतमंद

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -