नई दिल्ली : देश के दिग्गज राजनेताओं में शुमार एम. करुणानिधि ने आज अपने जीवन के 95 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं. करुणानिधि का जन्म आज ही के दिन साल 1924 में हुआ था. आज उनके जन्मदिवस पर देश की प्रमुख राजनीतिक हस्तियों ने उन्हें बधाई संदेश भेजें. इस सूची में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम भी शामिल हैं. गौरतलब है कि उनके निवास गोपालपुरम को फूलों से सजाया गया है. और शनिवार रात से ही पार्टी कार्यकर्ताओं का उनके घर पहुंचने का सिलसिला जारी हैं.
गौरतलब है कि द्रमुख प्रमुख एम. करुणानिधि ने 5 बार तमिलनाडु की सत्ता संभाली हैं. उनके जन्मदिवस के विशेष अवसर पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कलयानगर एम करुणंनिधि को उनके जन्मदिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं. वे उनके जन्मदिवस के ख़ास अवसर पर उनके बेहतर स्वास्थ और दीर्घायु की कामना करते हैं.
Best wishes to Kalaignar M.Karunanidhi Ji on his birthday. A prolific writer, poet, thinker and orator, Karunanidhi Ji is one of India’s senior most political leaders. May he be blessed with a long and healthy life. @kalaignar89 pic.twitter.com/BnZJUA4kjJ
— Narendra Modi (@narendramodi) June 3, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि श्री करुणानिधि जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. मोदी और राहुल समेत उन्हें बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी बधाई दी. करुणानिधि के जन्मदिन के अवसर पर पार्टी कार्यकर्त्ताओं ने मिठाइयां बांटीं और कई स्थानों पर रक्तदान समेत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए.
I would like to wish Shri Karunanidhi ji a very happy birthday! I pray for his good health and happiness, always.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 3, 2018
मंगलमय यात्रा के लिए इन नियमों का पालन करें