भारत-श्रीलंका की दोस्ती हुई मजबूत, तमिलों के अधिकारों पर पीएम मोदी को मिली जमकर तारीफ

भारत-श्रीलंका की दोस्ती हुई मजबूत, तमिलों के अधिकारों पर पीएम मोदी को मिली जमकर तारीफ
Share:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-श्रीलंका के दोस्ताना रिश्तों को गति देने की प्रतिबद्धता के साथ श्रीलंका की नई सरकार से वहां के तमिल अल्पसंख्यकों की राजनीतिक शासन में भागेदारी सुनिश्चित किए जाने की पूरजोर वकालत की. श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंद्रा राजपक्षे के साथ हुई द्विपक्षीय बातचीत में पीएम मोदी ने श्रीलंकाई संविधान के अनुरूप तमिलों के अधिकारों को लेकर जहां बेबाक रुख अपनाया. वहीं दोनों देशों के मैत्रीपूर्ण रिश्तों को मजबूती देने के लिए सभी अहम मुद्दों को सुलझाने में मानवीय नजरिये को तवज्जो देने पर हामी भरी.

लालू से मिले जदयू MLC जावेद इकबाल, कहा-मैं लालू जी का पैदा किया हुआ...

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका में हाल में हुए चुनाव में राष्ट्रपति चुने गए गोटाबाया राजपक्षे के सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री बने महिंद्रा राजपक्षे अपनी पहली विदेश यात्रा पर भारत आए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैदराबाद हाउस में हुई द्विपक्षीय बैठक में दोनों नेताओं के बीच दिखी गरमाहट से साफ है कि राजपक्षे सत्ता की इस नई पारी में चीन की तरफ एकतरफा झुकाव की पुरानी राह पर नहीं चलेंगे. इसीलिए अपने छोटे भाई राष्ट्रपति गोटाबाया के पहले विदेश दौरे के लिए भारत को चुनने के बाद महिंद्रा ने भी मोदी से मुलाकात को सबसे पहली वरीयता दी है.प्रधानमंत्री मोदी ने भी द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पुराने दौर से आगे निकल भारत-श्रीलंका के मैत्रीपूर्ण रिश्तों को पीपुल टू पीपुल स्तर पर बढ़ाने पर खास जोर दिया. साथ ही श्रीलंकाई तमिलों के हितों के संरक्षण के एजेंडे को भी मोदी ने प्राथमिकता में रखते हुए राजपक्षे से खुली चर्चा की.

कोरोनावायरस के चलते DGCA का बड़ा आदेश, कहा- 15 जनवरी से पहले चीन गए भारतीय...

द्विपक्षीय बैठक के बाद मोदी ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा की श्रीलंका में शांति बहाली से संबंधित मुद्दों पर हमने खुले मन से बातचीत की और उन्हें विश्र्वास है कि श्रीलंका सरकार एकीकृत श्रीलंका के भीतर समानता, न्याय, शांति, और सम्मान के लिए तमिल लोगों की अपेक्षाओं को साकार करेगी. मोदी ने साफ कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए श्रीलंका के संविधान में तेरहवें संशोधन को लागू करने के साथ-साथ री-कन्सीलिएशनकी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाए. पीएम ने कहा कि भारत और श्रीलंका अनादि काल से पड़ोसी ही नहीं घनिष्ठ मित्र भी हैं. चाहे सुरक्षा हो या अर्थव्यवस्था या सामाजिक प्रगति, हर क्षेत्र में हमारा अतीत और हमारा भविष्य एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है.

शराबबंदी की ओर बढ़ी बघेल सरकार, पहली कार्यवाही इतनी दुकानें होंगी बंद

NRC: बांग्लादेश-पाकिस्तान के घुसपैठियों के खिलाफ राज ठाकरे की विशाल रैली आज

महबूबा मुफ्ती पर लगा गंभीर आरोप, आतंकियों के प्रति अपनाती है नरम रवैया

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -