नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी के 86वें जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए उन्हें राष्ट्रहित के विषयों पर 'अटल व्यक्तित्व' का स्वामी कहा है. पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि, "मुरली मनोहर जोशी जी के जन्मदिवस पर उन्हें बधाइयां. जोशीजी ने राजनीति, संसद में और एक मंत्री के तौर पर हमारे देश के योगदान में अमिट छाप छोड़ी है. जब राष्ट्रहित तथा देश को प्रगति पथ पर आगे बढ़ाने की बात आती है तो वह दृढ़ साबित होते हैं."
एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा है कि 'जोशी जी के साथ वर्षों तक कार्य कर मैं खुद को खुशकिस्मत मानते हूँ.' पीएम मोदी ने लिखा कि "मेरी तरह कार्यकर्ताओं ने उनसे बहुत सीखा है. पार्टी को मजबूत करने में उनकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है. मैं ईश्वर से जोशी जी के लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं." उत्तराखंड के नैनीताल में पांच जनवरी, 1934 को जन्मे जोशी 1991-93 तक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर भी रह चुके हैं.
अपनी युवावस्था में डॉ. जोशी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ गए और गौ रक्षा संबंधी आंदोलनों में भागीदारी की। 1980 में डॉ. जोशी ने भारतीय जनता पार्टी की स्थापना में अपना सहयोग दिया और इसके अध्यक्ष बनें। राजनीतिज्ञ और भौतिक विज्ञानी जोशी पूर्व में उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भौतिक विज्ञान (फिजिक्स) के प्रोफेसर भी रहे हैं.
केबिनेट में पवार की दिखी पावर, किसानों तक नहीं पहुंची कांग्रेस
आम आदमी की जेब को बड़ा झटका, लगातार चौथे दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
गृह मंत्री क्यों नहीं कहते कि हम NPR करेंगे, लेकिन NRC नहीं- पी चिदंबरम