कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्‍यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी कर रहे अहम बैठक

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्‍यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी कर रहे अहम बैठक
Share:

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों तथा ओमिक्रॉन के संकट को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी आज सभी प्रदेशों के मुख्‍यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं. भारत में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आँकड़ा बढ़ने के साथ ही संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए सभी प्रदेशों के मुख्‍यमंत्रियों ने कई प्रकार की पाबंदी लगाई हैं. हालांकि कोरोना के आंकड़े रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में कोरोना स्थिति, स्वास्थ्य प्रणाली की चल रही तैयारियों, टीकाकरण अभियान के हालात तथा ओमिक्रॉन वेरिएंट के सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रभावों का आकलन करने के लिए एक हाई लेवल मीटिंग की अध्यक्षता की थी.

वही कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछली बैठक के चलते जिला स्तर पर स्वास्थ्य संबंधी शानदार बुनियादी ढांचा सुनिश्चित करने की जरुरत पर बल दिया था. उन्‍होने इसके लिए स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं से संबंधित अफसरों से प्रदेशों के साथ समन्वय बनाए रखने को बोला था. उन्होंने अफसरों से कहा था कि जिन प्रदेशों एवं उनके जिलों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उन पर खास निगरानी रखी जाए तथा इसके साथ ही प्रदेशों को आवश्यक तकनीकी सहायता प्रदान करने के भी निर्देश दिए गए थे.

बता दे कि भारत में 24 घंटे में करीब 2.5 लाख नए केस सामने आए हैं, जो एक दिन पहले मंगलवार से 50 हजार ज्यादा है। मिली जानकारी के तहत 26 मई के बाद कोरोना का आंकड़ा पहली बार 2 लाख के पार हुआ है। जी हाँ और इन आंकड़ों की रफ्तार देख एक्सपर्ट की वह आशंका गहराने लगी हैं, जिसमें उन्होंने 4 से 8 लाख केसेज रोज आने की बात कही है। आप सभी को बता दें कि त्रिपुरा का आंकड़ा शामिल किए बिना ही बीते बुधवार को नए संक्रमण के मामले 2,46,443 पहुंच गए।

यूपी चुनाव में पीएम मोदी ने खुद संभाला मोर्चा, टिकट बंटवारे पर बैठक में हुए शामिल

यूपी चुनाव: क्या अयोध्या में 'मोदी की काशी' जैसा करिश्मा कर पाएंगे योगी आदित्यनाथ ?

फर्म में निवेशकों को गुमराह करने के आरोप में इस कंपनी के संस्थापक को 26 सितंबर को होगी जेल

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -