-राहुल गाँधी ने अपने भाषण में कहा था कि यह चौकीदार नहीं भागिदार है. जिसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'हम चौकीदार भी हैं, भागीदार भी हैं, लेकिन आपकी तरह हम सौदागर नहीं हैं, ठेकेदार नहीं हैं.
-नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के भाषण पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, 'आज यहां एक बात और कही गई कि पीएम अपनी आंख में मेरी आंख भी नहीं डाल सकते. माननीय अध्यक्ष महोदय सही है, हम कौन होते हैं, जो आपकी आंख में आंख डाल सकें, कोई गरीब मां का बेटा, पिछड़ी जाति का है. आप नामदार हैं, हम कामगार हैं, आंख में आंख नहीं डाल सकते.'
-पीएम मोदी ने कहा, 'सभी जानते हैं कि आंख में आंख डालने वालों को कैसे अपमानित किया जाता है. हम तो कामदार हैं, भला हम नामदार के आंख में आंख कैसे डाल सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक को जुमला स्ट्राइक मत कहिए.
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक को जुमला स्ट्राइक मत कहिए.
-यहाँ पर सबसे मजेदार किस्सा यह रहा- राहुल गांधी के गले मिलने पर पीएम मोदी बोले- 'कुर्सी पर पहुंचने की जल्दबाजी है.'
हम तो डूबे हैं सनम तुम्हें भी लेकर डूबेंगे : पीएम मोदी बनाम कांग्रेस
सरकारी अफसरों को आवंटित होंगे पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवास
राफेल पर फ्रांस ने दिया राहुल को जवाब