महाराष्ट्र चुनावी सभा में पीएम मोदी ने किया करारा प्रहार, कहा- ये वो लोग हैं, जो वीर सावरकर का अपमान करते हैं

महाराष्ट्र चुनावी सभा में पीएम मोदी ने किया करारा प्रहार, कहा- ये वो लोग हैं, जो वीर सावरकर का अपमान करते हैं
Share:

भारतीय जनता पार्टी अपनी पूरी ताकत महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव में लगा रही है. दोनों ही राज्यों में 21 अक्टूबर को चुनाव हैं. इसके मद्देनजर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के अकोला पहुंचे हैं. वहां वे रैली को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि पहले से ज्यादा मजबूत सरकार बनाने के लिए आज मैं आपसे आशीर्वाद मांगने आया हूं. उन्होंने कहा कि ये वीर सावरकर के ही संस्कार हैं कि राष्ट्रवाद को हमने राष्ट्र निर्माण के मूल में रखा है. वहीं दूसरी तरफ वो लोग हैं जिन्होंने बाबा साहब का कदम-कदम पर अपमान किया, उन्हें दशकों तक भारत रत्न से दूर रखा. ये वो लोग हैं, जो वीर सावरकर का अपमान करते हैं. आगे जाने पूरी रिपोर्ट 

वरिष्ठ एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल को इस मामले में ईडी ने किया तलब

इस रैली में पीएम मोदी ने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ के कारण ऐसी आवाजें खुलेआम उठाई जा रही हैं कि महाराष्ट्र के चुनाव से अनुच्छेद 370 का क्या लेना देना? महाराष्ट्र से जम्मू-कश्मीर का क्या संबंध, लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि जम्मू-कश्मीर और यहां के लोग भी केवल मां भारती के बेटे हैं. पीएम मोदी ने हमला करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बाबा साहब आंबेडकर के संविधान को पूरी तरह लागू न करने के प्रयासों के पीछे भी ऐसे ही लोगों का द्रोह है.

विधानसभा चुनाव 2019 : 21 अक्‍टूबर को शाम साढ़े छह बजे तक एक्जिट पोल पर रहेगा प्रतिबंध , ईसी का देश

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने सवाल पूछते हुए कहा कि एक समय था जब आए दिन महाराष्ट्र में बम धमाके होते थे. उस समय जो बम धमाके हुए उनके जो मास्टरमाइंड सामने आए वो बचकर निकल गए और दूसरे देशों में जाकर बस गए. आज उन लोगों से भारत देश पूछता है कि इतने बड़े गुनाहगार कैसे बचकर निकल गए.

राहुल गांधी ने किया बड़ा प्रहार, 'Make in India' को बताया नौकरी खत्म करने वाला

सुब्रमण्यम स्वामी ने सावरकर को भारत रत्न देने की बात का किया समर्थन

UP Assembly election 2019 : भाजपा ने उप चुनाव में पूरी ताकत झोंकी, जाने दुसरे दलों की तैयारी

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -