'देव तुल्‍य लोगन के प्रणाम करत बानी', गोरखपुर को सौगात देने के बाद बोले PM मोदी

'देव तुल्‍य लोगन के प्रणाम करत बानी', गोरखपुर को सौगात देने के बाद बोले PM मोदी
Share:

गोरखपुर: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर में है। यहाँ उन्होंने गोरखपुर को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने यहाँ बटन दबाकर गोरखपुर खाद कारखाने, एम्‍स और मेडिकल रीजनल रिसर्च सेंटर का उद्घाटन कर दिया है। आप सभी को बता दें कई यह योजनाएं करीब 9600 करोड़ रुपए की हैं। इसी के साथ ही गोरखपुर खाद कारखाने में यूरिया का उत्‍पादन शुरू हो गया। यहाँ लोगों ने नीम कोटेड यूरिया बनते स्‍क्रीन पर देखा। वहीं अब प्रधानमंत्री भाषण दे रहे हैं। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी भाषा में की। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि 'खाद कारखाना और एम्‍स के लिए लोगों का इंतजार अब खत्‍म हो गया है।'

पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा- 'धर्म, आध्‍यात्‍म और क्रांति का नगरी गोरखपुर के देव तुल्‍य लोगन के प्रणाम करत बानी। ये पावन धरती के कोटि-कोटि नमन। आप सब लोग जोवने खाद कारखाना और एम्‍स का बहुत दिन से इंतजार करत रहलीं आज ऊ घड़ी आ गईल बात। आप सबके बहुत बहुत बधाई।'

आगे पीएम ने कहा, 'जब मैं मंच पर आया तो मैंने सोचा कि ये भीड़ है, लेकिन जब मैंने दूसरी तरफ देखा तो इतने दूर तक लोग फैले हुए हैं और झंडे हिला रहे हैं कि कुछ कह भी नहीं सकता। आपका प्यार और आशीर्वाद आपके लिए दिन रात काम करने की प्रेरणा देते हैं। पहले मैं 2016 में शिलान्यास करने आया था अब इनके लोकार्पण का भी सौभाग्य आपने मुझे दिया। आज आईसीएमआर के रीजनल सेंटर को भी अपनी बिल्डिंग मिली। साथियों गोरखपुर में फर्टिलाइजर प्लांट और एम्स का शुरू होना कई संदेश दे रही है। जब डबल इंजन की सरकार होती है तो दोगुनी तेजी से काम होता है, आपदाएं भी अवरोध नहीं पैदा कर पातीं। तब परिश्रम भी होता है और परिणाम भी निकलता है। गोरखपुर का आज का आयोजन इस बात का भी सबूत है कि जब नया भारत ठान लेता है तो इसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है।' अभी PM मोदी का संबोधन जारी है।

'24 सालों तक कारखाना बंद रहा लेकिन किसी ने सुध नहीं ली': CM योगी

UP: कुतुबमीनार से भी दोगुना ऊंचा है गोरखपुर के खाद कारखाने का टॉवर, जानिए खासियत

शीतकालीन सत्र: राहुल गांधी ने सौंपी शहीद किसानों की लिस्ट, साधा केंद्र पर निशाना

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -