नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी आज सूरत के हजीरा से भावनगर के घोघा के बीच चलने वाली "रो पैक्स" फेरी सेवा का शुभारंभ कर दिया गया है। उससे पहले 6 नवंबर को पैक्स का ट्रायल जल्द ही शुरू किया जाने वाला है। हजीरा से घोघा सिर्फ 4 घंटे में पहुंचाया जाएगा और 370 किलोमीटर की दूरी घटकर तकरीबन 90 किलोमीटर हो सकती है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि आज घोघा और हज़ीरा के मध्य रो-पैक्स सेवा शुरु होने से, सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात, दोनों ही क्षेत्रों के लोगों का बरसों का सपना पूरा हो गया है।
प्रदूषण कम होगा: इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'हजीरा में आज नए टर्मिनल का भी लोकार्पण किया गया है। इस सेवा से समय तो बचेगा ही आपका खर्च भी कम होगा। इसके अलावा सड़क से ट्रैफिक कम होगा, वो प्रदूषण कम करने में भी मदद करेगा। सालभर में करीब 80 हजार गाड़ियां और करीब 30 हजार ट्रक इस नई सेवा का लाभ ले सकेंगे। इससे पेट्रोल डीजल की भी बचत होगी।'
किसानों और पशुपालकों को मिलेगा लाभ: प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'सबसे बड़ी बात ये है कि गुजरात के एक बड़े व्यापारिक केंद्र के साथ सौराष्ट्र की ये कनेक्टिविटी इस क्षेत्र के जीवन को बदलने वाली है। अब सौराष्ट्र के किसानों और पशुपालकों को सब्जी, फल और दूध को सूरत पहुंचाने में ज्यादा आसानी होगी। आज गुजरात में समुद्री कारोबार से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर और कैपेसिटी बिल्डिंग पर तेज़ी से काम चल रहा है। जैसे गुजरात मेरीटाइम क्लस्टर, गुजरात समुद्री विश्वविद्यालय, भावनगर में सीएनजी टर्मिनल, ऐसी अनेक सुविधाएं गुजरात में तैयार हो रही हैं।'
इस तरह मिलेगा फायदा: प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, समुद्री मार्ग के द्वारा दूरी 370 कि.मी. से घटकर 90 कि.मी. होने की उम्मीद है। कार्गो यात्रा का वक़्त 10 से 12 घंटे से लेकर लगभग 4 घंटे तक किया जा चुका है। इससे वक़्त और ईंधन की बचत होगी और राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्र में पर्यावरण और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। सूरत जिले में हजीरा और सौराष्ट्र के भावनगर में घोघा को जोड़ने वाले तीन-डेक रो-पैक्स नौका पोत 'वोएज सिम्फनी' की भार क्षमता 30 ट्रकों,100 यात्री कारों और 500 यात्रियों और 34 चालक दल और आतिथ्य कर्मचारियों की हैं। नौका सेवा, हजीरा-घोघा मार्ग पर प्रतिदिन तीन चक्कर लगाती है, जो सालाना लगभग पांच लाख यात्रियों, 80,000 यात्री वाहनों, 50,000 दोपहिया और 30,000 ट्रकों का परिवहन करेगी।
Prime Minister Narendra Modi inaugurates Ropax ferry services between Surat and Saurashtra in Gujarat, through video conferencing.
— ANI (@ANI) November 8, 2020
Gujarat Chief Minister Vijay Rupani also attends the event. pic.twitter.com/Wdrsb0a7xa
मेयर इलेक्शन को लेकर भाजपा में बगावत, इन नेताओं ने खोला मोर्चा
कंप्यूटर बाबा के अवैध ठिकाने पर चला बुलडोजर, दिग्विजय ने बताया बदले की भावना