नई दिल्ली: पीएम मोदी ने इंडिया आइडियाज समिट को संबोधित करते हुए इन्वेस्टरों को भारत में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया है. उन्होंने स्वास्थ्य, रक्षा और ऊर्जा समेत अन्य क्षेत्रों में निवेश के लिए मौके गिनाए. इस दौरान उन्होंने बताया कि भारत मौकों की भूमि के रूप में उभर रहा है. उन्होंने टेक क्षेत्र का उदाहरण देते हुए बताया कि कुछ दिनों पहले, भारत में एक दिलचस्प रिपोर्ट सामने आई. जिसमे बताया गया कि शहरी इंटरनेट यूजर्स की तुलना में पहली बार ग्रामीण इंटरनेट यूजर्स अधिक हैं. उनका कहना है कि टेक्नॉलजी में मौकों का मतलब यह है कि 5G टेक्नॉलजी, बिग डेटा ऐनालिटिक्स, क्वांटम कंप्यूटिंग, ब्लॉक चेन और इंटरनेट ऑफ थिंग्स में भी मौका मिल जाना.
प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य और रक्षा क्षेत्र पर इन्वेस्टरों का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि भारत आपको स्वास्थ्य सेवा में इन्वेस्ट करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. भारत में हेल्थकेयर सेक्टर प्रत्येक वर्ष 22 प्रतिशत से भी ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है. हमारी कंपनियां चिकित्सा-प्रौद्योगिकी, टेलीमेडिसिन और डाइग्नोसिस में भी प्रगति पर हैं. भारत आपको रक्षा और अंतरिक्ष में निवेश करने के लिए आमंत्रित करता है. हम रक्षा क्षेत्र में निवेश के लिए FDI कैप को 74% तक बढ़ा रहे हैं.
ऊर्जा क्षेत्र में निवेश के लिए आमंत्रण: ऊर्जा क्षेत्र को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान बताया, 'भारत आपको ऊर्जा क्षेत्र में निवेश के लिए आमंत्रित कर रहा है क्योंकि भारत गैस आधारित अर्थव्यवस्था में विकसित होने वाला है. अमेरिका की कंपनियों के लिए निवेश के बड़े मौके बन रहे है. स्वच्छ ऊर्जा में भी अवसर हैं. भारत के पावर सेक्टर में प्रवेश करने का यह सबसे अच्छा वक़्त है. जिसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत आपको वित्त और बीमा में निवेश करने के लिए आमंत्रित कर रहा है. भारत ने बीमा में निवेश के लिए FDI कैप को 49% तक बढ़ा दिया है. अब बीमा मध्यस्थों में निवेश के लिए 100% FDI की अनुमति है.
सिविल एविएशन क्षेत्र में भी विकास के काफी अवसर: सिविल एविएशन क्षेत्र को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस क्षेत्र में भी विकास के बड़ा मौका है. आने वाले 8 वर्षों के भीतर हवाई यात्रियों की संख्या दोगुने से अधिक होने की उम्मीद है. शीर्ष निजी इंडियन एयरलाइंस की योजना आने वाले दशक में 1 हजार से अधिक नए विमान शामिल किये जा सकते है.
#WATCH live: PM Modi delivers keynote address at India Ideas Summit, via video conferencing. https://t.co/0iWLqo0wMM
ANI July 22, 2020
विशाखपत्तनम गैस लीक मामले में 5 अगस्त तक बढ़ी 12 आरोपियों की न्याययिक हिरासत
शराब तस्करी का बड़ा मामला आया सामने, तीन युवको की हुई गिरफ्तारी