नई दिल्ली. संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने पीएम मोदी को नए भारत का सांता बताया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी नए इंडिया के सांता हैं जोकि भारत के लिए अच्छी खबर ला रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो सभी विपक्षी पार्टियों से अपील करते हैं कि वो संसद में तीन तलाक पर बिल को पास करने में मदद करें.
बता दे कि चार दिन के अवकाश के बाद बुधवार को संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही एक बार फिर शुरू हुई. केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने विपक्ष से अपील करते हुए कहा कि, हम सभी विपक्षी दलों से अपील करते हैं कि तीन तलाक पर बिल को पास करने में मदद करें. यह अपील कांग्रेस के स्थगन प्रस्ताव के बाद आई.
मंत्री अनंत कुमार ने एक ट्वीट में लिखा- पीएम मोदी न्यू इंडिया के नए सैंटा हैं, जो इसके लिए अच्छी खबरें ला रहे हैं. बस फिर क्या था, ट्रोलबाजों ने क्रिसमस का जश्न छोड़ मंत्री जी के ट्वीट पर ही पूरा ध्यान लगा दिया और जमकर मजाक उड़ाया. किसी ने कहा कि पहले अपने सैंटा से कहो कि वह संसद में हाजिर हों तो किसी ने ‘जिंगल बेल’ राइम को ‘जुमला बेल’ में बदल डाला.
‘भारतीय शैली के शौचालय अपनाएं’ - सैयदना साहब
सड़क हादसे में एक विदेशी महिला और टैक्सी ड्राईवर की मौत
बस गुजरने के चंद मिनिट बाद पुल धराशायी