नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशभर की महिलाओं से वीडियोे कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रुबरू हुए. इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं की काफी तारीफ की. महिलाओं की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश की महिलाएं कुछ भी करने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि देश की महिलाओं में वह ताकत है, जिसके जरिए वह कुछ भी कर सकती है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मोदी ने कहा कि महिलाएं परिवार,समाज का ख्याल रखती हैं, महिलाएं सबसे बेहतर टाइम मैनेजमेंट करती हैं.
Today you take any sector, you will see women working in large numbers. The country's agriculture sector and dairy sector can't be imagined without contribution of women: PM Modi during interaction with women associated with Self Help Groups pic.twitter.com/sfSxH3qjDe
— ANI (@ANI) July 12, 2018
पीएम मोदी ने आज दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के साथ वीडियोे कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. बता दे कि यह आयोजन दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) एवं डीडीयू-जीकेवाई तथा आरएसईटीआई के सदस्यों के साथ किया गया.
पीएम मोदी ने महिला सशक्तिकरण की भी बात कही. रोजगार पर बात करते हुए मोदी ने कहा कि दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत युवाओं को रोजगार और स्व-रोजगार, दोनों के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है. मोदी ने यह भी माना कि जब महिलाएं धन से मजबूत होती है, तो उन्हें इसके तहत समाज की बुराइयों से लड़ाई करने की ताकत मिलती है. एग्रीकल्चर और डेयरी सेक्टर पर अधिक जोर देते हुए पीएम ने कहा कि इन दोनों क्षेत्रों की कल्पना महिलाओं के बिना करना असंभव है.
पीएम मोदी देंगे 1000 करोड़ की सौगात : योगी
पीएम ने कहा, 70 साल से किसानों को वादों में उलझा कर रखा एक परिवार ने