नए संसद भवन के शिलान्यास से नाराज हैं राजद और कांग्रेस, कही यह बातें

नए संसद भवन के शिलान्यास से नाराज हैं राजद और कांग्रेस, कही यह बातें
Share:

पटना: दिल्ली में जल्द ही नए संसद भवन का निर्माण होने वाला है। ऐसे में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शिलान्यास करने के लिए पहुँच चुके हैं। इस समय इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हो रहा है और इसे बिहार के सभी विधान परिषद के सदस्य भी देख पाएंगे। आप सभी को बता दें कि इसके लिए सभी सदस्यों को पत्र लिखकर दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर उपस्थित होने के लिए कहा गया था। जी दरअसल शिलान्यास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सचिवालय भवन में हो रहा है। अब इसी क्रम में विरोधियों ने अपना पक्ष रखना शुरू कर दिया है।

हाल ही में राजद और कांग्रेस ने नए संसद भवन के शिलान्यास पर सवाल उठाया है। हाल ही में कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने नये संसद भवन के उद्घाटन पर सवाल करते हुए कहा कि, 'किसान और कोरोना की चिंता पहले करनी चाहिए। भाषण और शिलान्यास के बजाए किसानों की समस्याओं पर ध्यान दें। आज भाषण भी सुनने की बाध्यता हो रही है।' इसी के साथ राजद ने इस पर कहा कि, 'पुराने संसद भवन में क्या समस्या थी जो नया बन रहा है।'

हाल ही में राजद नेता सुबोध राय ने कहा कि, 'सिर्फ नाम के लिए काम हो रहा है। पीएम इन कामों से अमर होना चाहते हैं। किसानों की समस्या पहले खत्म होना चाहिए। वहीं विपक्ष के विरोध पर जदयू ने कहा है कि संसद भवन लोकतंत्र का मंदिर होता है इस पर सियासत की बात नहीं होनी चाहिए।' वहीं जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने भी इस पर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि, 'मंदिर के निर्माण पर विपक्ष सवाल कर रही है। विपक्ष किसान के नाम पर केवल झूठ फैला रही है। किसानों के लिए एनडीए ने ही काम किया और आगे भी करेगा। राजद चरवाहा विद्यालय के दौर में जी रही है।'

उत्तराखंड में कुंभ को लेकर तैयारियां शुरू, सीएम त्रिवेंद्र ने स्वीकृत किए 28.30 करोड़ रुपए

टेनिस स्टार सोफिया केनिन ने डब्ल्यूटीए प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब किया अपने नाम

कब और कैसे होगी NEET 2021 की परीक्षा ? शिक्षा मंत्री 'निशंक' ने दी जानकारी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -