राजस्थान देश की प्रेरणा, यहां के वीरों को मेरा नमन : पीएम मोदी

राजस्थान देश की प्रेरणा, यहां के वीरों को मेरा नमन : पीएम मोदी
Share:

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राजस्थान की राजधानी जयपुर में लाभार्थियों को सम्बोधित कर रहे हैं. यहां से उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं राजस्थान की भूमि और यहां के वीरों को नमन करता हूं. पीएम मोदी ने इससे पहले यहां कुल 2100 करोड़ रु की परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया. राजस्थान के कुल 13 शहरों को इन परियोजनाओं का लाभ मिलेगा.

राजस्थान की तारीफ़ करते हुए पीएम ने कहा कि राजस्थान देश की प्रेरणा हैं. और यहां के वीरों को मैं नमन करता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने भी लाभार्थियों को संबोधित किया. जहां उन्होंने मोदी सरकार और स्वयं के काम को जनता से रुबरु कराया. साथ ही पीएम ने कहा कि राजस्थान की धरती पर भक्ति और शक्ति दोनों का संगम देखने को मिलता हैं. 


पीएम मोदी ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कुल 14.5 हेल्थ कार्ड बांटे गए हैं. कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि पिछली सरकार ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा था. किसानों के हित में बात करते हुए पीएम ने कहा कि किसानों के लिए समर्थन मूल्य बढ़ाया जाएगा. और 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करेंगे. 

डिटेक्टिव की मौत के 5 दशक बाद इजरायल ने खोजे उसके अवशेष

अदालत पहुंचे शिवराज सिंह

राहुल गाँधी को क्या बताना चाहते थे भय्यू जी महाराज...

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -