केदार घाटी में गंदगी से दुखी PM मोदी, कहा- 'तीर्थ क्षेत्रों की गरिमा बनाए रखें'

केदार घाटी में गंदगी से दुखी PM मोदी, कहा- 'तीर्थ क्षेत्रों की गरिमा बनाए रखें'
Share:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 89वें एपिसोड को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'देश ने यूनिकॉर्न की सेंचुरी पूरी कर ली है, यह भारतीयों के लिए गर्व की बात है।' इसी के साथ पीएम मोदी ने कहा कि 'आने वाले समय में भारतीय स्टार्टअप उड़ान भरेगा। इस महीने 5 तारीख को देश में Unicorn की संख्या 100 के आंकड़े तक पहुंच गई है। इन Unicorns का कुल वैल्यूएशन 330 बिलियन डॉलर, यानी, 25 लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। हमारे कुल यूनिकॉर्न में से 44 पिछले साल बने थे। इस वर्ष के 3-4 महीने में ही 14 और नए यूनिकॉर्न बन गए। इसका मतलब यह हुआ कि इस महामारी के दौर में भी भारतीय स्टार्टअप्स वेल्थ और वैल्यू क्रिएट करते रहे हैं।'

आगे उन्होंने कहा, 'हमारे यूनिकॉर्न्स विविधतापूर्ण हैं। ये ई-कॉमर्स, फिन-टेक, एड-टेक, बायो-टेक जैसे कई क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। आज, भारत का Start-Up इकोसिस्टम सिर्फ बड़े शहरों तक ही सीमित नहीं है, छोटे-छोटे शहरों और कस्बों से भी उद्यमी सामने आ रहे हैं। देश की इस सफलता के पीछे, देश की युवा-शक्ति, देश के टैलेंट और सरकार, सभी मिलकर के प्रयास कर रहे हैं, हर किसी का योगदान है, लेकिन, इसमें एक और बात महत्वपूर्ण है, वो है, स्टार्ट-अप वर्ल्ड में राइट मॉनिटरिंग, यानी, सही मार्गदर्शन। हमारे देश में कई सारी भाषा, लिपियां और बोलियों का समृद्ध खजाना है। अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग पहनावा, खानपान और संस्कृति ये हमारी पहचान है। यह विविधता एक राष्ट्र के रूप में हमें अधिक सशक्त करती है, एकजुट रखती है।'

इसी के साथ उन्होंने चारधाम यात्रा का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि, 'कुछ लोगों द्वारा केदारनाथ में फैलाई जा रही गंदगी से श्रद्धालु दुखी हैं। कई लोगों ने गंदगी के ढेर के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। हम पवित्र यात्रा में जाएं, वहां गंदगी का ढेर हो, ये ठीक नहीं है। लेकिन कुछ श्रद्धालु ऐसे भी हैं, जो बाबा केदार के दर्शन-पूजन के साथ ही स्वच्छता का बीड़ा उठा रहे हैं। पीएम बोले कि तीर्थ सेवा के बिना तीर्थ यात्रा भी अधूरी है। हम जहां कही भी जाएं, इन तीर्थ क्षेत्रों की गरिमा बनी रहे। सुचिता, साफ-सफाई, एक पवित्र वातावरण हमें इसे कभी नहीं भूलना है, उसे जरूर बनाए रखें और इसीलिए जरूरी है, कि हम स्वच्छता के संकल्प को याद रखें।'

तेजी से फैल रही रहस्यमयी बीमारी, नाक से खून बहते ही हो जाती है मौत

बच्चों के सामने हुई सरेआम पिटाई तो पिता ने उठा लिया ये खौफनाक कदम

GT और RR में कौन जीतेगा IPL 2022, इस मशहूर क्रिकेटर ने बताया

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -