मन की बात में बोले PM मोदी- 'युवा पीढ़ी में बड़ा बदलाव नजर आ रहा है, उज्जवल भविष्य के संकेत देख रहा हूं'

मन की बात में बोले PM मोदी- 'युवा पीढ़ी में बड़ा बदलाव नजर आ रहा है, उज्जवल भविष्य के संकेत देख रहा हूं'
Share:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित कर रहे हैं। आप सभी को बता दें कि इस कार्यक्रम का यह 80वां एपिसोड है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में कहा है, 'युवा पीढ़ी में बड़ा बदलाव नजर आ रहा है। आज का युवा मन घिसे-पिटे पुराने तौर तरीकों से कुछ नया करना चाहता है, हटकर करना चाहता है। स्पेस सेक्टर को खोलने के बाद कई युवा उसमें रुचि लेकर आगे आए। आज छोटे-छोटे शहरों में भी स्टार्टअप कल्चर का विस्तार हो रहा है और मैं उसमें उज्जवल भविष्य के संकेत देख रहा हूं।''

इसी के साथ उन्होंने कहा, ''आज जोखिम लेने के लिए नौजवान का मन उछल रहा है। आज जहां भी देखो, किसी भी परिवार में जाकर नौजवान से बात करो तो वो अपनी पारिवारिक परम्पराओं से हटकर के कहता है कि मैं तो स्टार्ट-अप करूंगा, स्टार्टअप में चला जाऊंगा।'' इसी के साथ आगे पीएम मोदी ने कहा, 'कितने ही पदक क्यों न मिल जाएं, लेकिन जब तक हॉकी में पदक नहीं मिलता भारत का कोई भी नागरिक विजय का आनंद नहीं ले सकता है और इस बार ओलंपिक में हॉकी का पदक मिला, चार दशक के बाद मिला। इस बार ओलंपिक ने बहुत बड़ा प्रभाव पैदा किया है।'

इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा, 'देश में खेल, खेल-कूद, स्पोर्ट्स, स्पोर्ट्समैन स्प्रिट अब रुकना नहीं है। इस मोमेंटम को पारिवारिक जीवन में, सामाजिक जीवन में, राष्ट्र जीवन में स्थायी बनाना है, ऊर्जा से भर देना है, निरन्तर नई ऊर्जा से भरना है।' आप सभी को बता दें कि प्रधानमंत्री ने पिछले एपिसोड में कहा था कि '‘मन की बात’ कार्यक्रम में संदेश और सुझाव भेजने वालों में 75 प्रतिशत तादाद ऐसे युवाओं की है जिनकी उम्र 35 वर्ष से कम है और यह एक ऐसा माध्यम है जहां सकारात्मकता एवं संवेदनशीलता है तथा जिसका चरित्र ‘सामूहिक’ है।' इसी के साथ उन्होंने कहा था कि 'इस कार्यक्रम में भेजे गए सभी सुझावों व विचारों पर चर्चा तो नहीं हो पाती लेकिन उनमें बहुत सारे ऐसे होते हैं जिन्हें संबंधित विभागों को भेज दिया जाता है, ताकि उनपर आगे काम किया जा सके।'

पति ने सिला प्राइवेट पार्ट तो पुलिस से बोली पत्नी- 'सिर्फ डांटकर छोड़ दो'

UP: तीन तलाक देने के बाद पति ने सोशल मीडिया पर डाला पत्नी का अश्लील वीडियो

MP: जबरन लगवाए 'जय श्री राम' के नारे, कांग्रेस नेता बोले- 'मामू व डीजीपी साहब।।।'

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -