कानपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के होर्डिंग्स जलाने से बीजेपी कार्यकर्ता भड़क गये है। मामला पुलिस तक तो पहुंचाया ही गया वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय समेत मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी जानकारी से अवगत कराया गया है। गौरतलब है कि मोदी सोमवार 19 दिसंबर को कानपुर में परिवर्तन रैली को संबोधित करने वाले है।
मोदी को लेकर पूरे कानपुर शहर में बैनर, होर्डिंग्स आदि लगाये गये है लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने रैली के एक दिन पहले होर्डिंग्स जलाने का कृत्य किया तो बीजेपी कार्यकर्ता भड़क उठे। कार्यकर्ताओं ने तुरंत ही इसकी शिकायत पुलिस को की तथा बाद में प्रधानमंत्री कार्यालय को भी जानकारी दी है। कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मामले में हस्तक्षेप करने का निवेदन किया है।
बताया गया है कि काकादेव क्षेत्र स्थित सर्वोदय नगर में होर्डिंग्स जलाने की घटना को अंजाम दिया गया है। बीजेपी के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी ने बताया कि पुलिस को शिकायत करते हुये मामले के दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई है।