PM मोदी ने की CM शिवराज की तारीफ, बोले- 'MP में पिछले 3 वर्षों में करीब 50 हजार...'

PM मोदी ने की CM शिवराज की तारीफ, बोले- 'MP में पिछले 3 वर्षों में करीब 50 हजार...'
Share:

भोपाल: पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज की प्रशंसा की है। प्रधानमंत्री ने प्रदेश में 50 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती कराने को लेकर उन्हें बधाई दी है। शिवराज सिंह की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे बताते हुए अत्‍यंत प्रसन्‍नता है कि कामयाबी की एक और सीढ़ी चढ़ते हुए मध्‍यप्रदेश में आज 5,580 शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। भोपाल के भेल में आयोजित समारोह में नवनियुक्‍त शिक्षकों को बधाई पत्र भेंटकर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आज जो शिक्षक बन रहे हैं, मैं आपको और आपके परिवार के लोगों को इस सफलता और नई यात्रा के लिए शुभकामनाएं देता हूं। मैं मध्यप्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त होने वाले 5,500 से अधिक शिक्षक भाई-बहनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुअली जड़कर संबोधन दे रहे थे। पीएम मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश में बीते 3 सालों में लगभग 50 हजार शिक्षकों की भर्ती हुई है। इसके लिए प्रदेश सरकार बहुत-बहुत बधाई की पात्र है।
 
सीएम शिवराज ने कहा कि शिक्षक को पर्याप्त सुविधाएं न देना भी पाप है। कांग्रेस की सरकार में संविदा, शिक्षाकर्मी कहा जाता था। 500 रुपये महीने वेतन दिया जाता था। किन्तु जब मेरी सरकार बनी तो हमने सभी को शिक्षक बनाया, अच्छा वेतन दिया। यह बातें सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति बधाई पत्र देते हुए कही। साथ ही सीएम शिवराज ने कहा कि अभी भी व्यवस्था में और सुधार करने वाला हूं। उन्होंने कहा कि शिक्षक का काम छात्रों को ज्ञान और बेहतर मनुष्य बनने का संस्कार देना भी है। सीएम शिवराज ने शिक्षकों से आग्रह करते हुए कहा कि आप बच्‍चों की चिंता करिए, आप सभी के भविष्‍य की चिंता करना मेरा काम है।

एक ठगी ने ले ली हंसते-खेलते परिवार की जान, बच्चों को जहर देकर फंदे पर झूले पति-पत्नी, शारिक-अरशद, फरहान सहित 5 गिरफ्तार

दिल्ली रेप: अस्पताल के फर्श पर सोती नज़र आईं स्वाति मालीवाल, पुलिस पर लगाया गुंडागर्दी का आरोप

मध्यप्रदेश में भाजपा को झटका, पूर्व सीएम की पौत्रवधु रोशनी यादव ने छोड़ी पार्टी, थामेंगी कांग्रेस का दामन

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -