पुरुलिया में बोले PM मोदी- 'इस मिट्टी में पांव रखकर खुद को भाग्यशाली समझ रहा हूँ'

पुरुलिया में बोले PM मोदी- 'इस मिट्टी में पांव रखकर खुद को भाग्यशाली समझ रहा हूँ'
Share:

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत लगा डाली है। PM नरेंद्र मोदी इस समय पुरुलिया में हैं और यहाँ वह जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। यहाँ उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत में कहा, 'मेरे लिए बहुत ही सुखद है कि आज जब देश आजादी का अमृतोत्सव मना रहा है, तो मुझे जंगल महल की इस पवित्र धरती पर आने का सौभाग्य मिला है।'

इसी के साथ उन्होंने यहाँ राजनीतिक हिंसा के शिकार हुए लोगों के परिजनों को सम्मानित किया। मिली जानकारी के मुताबिक यहाँ जनसभा के लिए लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला है। यहाँ रैली के लिए मौजूद भीड़ ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्रीराम’ के नारे लगा रहे हैं। वहीं इस दौरान पीएम ने भारत माता की जय और नमस्कार से संबोधन शुरू करते हुए 'बांग्ला में पूछा आप लोग कैसे हैं।'

इसी के साथ संबोधन में उन्होंने कहा कि 'इस मिट्टी में पांव रख कर खुद को भाग्यशाली समझ रहा हूं। मेरे लिए बहुत ही सुखद है कि आज जब देश आजादी का अमृतोत्सव मना रहा है, तो मुझे जंगल महल की इस पवित्र धरती पर आने का सौभाग्य मिला है। भगवान बिरसा मुंडा, सिद्धू कानन, पंडित रघुनाथ मुर्मु ऐसे वीर राष्ट्रनायकों को आदर पूर्वक नमन करता हूं।'

इसी के साथ PM मोदी ने कहा- 'यहां के किसानों और मेरे आदिवासी भाई-बहनों को इतना पानी भी नहीं मिलता है कि वह सही से खेती भी कर सके। यहां की महिलाओं को पीने के पानी के इंतजाम के लिए बहुत दूर तक पैदल जाना पड़ता है। पहले वामपंथी और फिर टीएमसी की सरकार ने यहां तक उद्योग धंधे पनपने नहीं दिए। जितना सिंचाई के लिए काम होना चाहिए नहीं, हुआ। कम पानी के कारण पशुओं को पालने में दिक्कत होती है। वह मैं जानता हूं।' अब भी PM मोदी का संबोधन जारी है और आगे के अपडेट्स जानने के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिये।

पंडित कुंजीलाल दुबे जी की जयंती पर CM शिवराज ने किया नमन

नितीश कुमार बोले- बढ़ते कोरोना से सतर्क रहने की जरुरत, बिहार में जांच की संख्या बढ़ाएंगे

Cadbury India के खिलाफ CBI ने दर्ज किया केस, 241 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -