बैंगलोर: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज यानी रविवार (9 अप्रैल) को कर्नाटक में बांदीपुर और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व का दौरा किया. यहां प्रोजेक्ट टाइगर के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर उन्होंने बांदीपुर टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी का आनंद उठाया. प्रधानमंत्री आज सुबह बांदीपुर बाघ अभयारण्य गए और फिर वहां से थेप्पाकडू के एलिफैंट कैंप पहुंचे.
Spent the morning at the scenic Bandipur Tiger Reserve and got a glimpse of India’s wildlife, natural beauty and diversity. pic.twitter.com/X5B8KmiW9w
— Narendra Modi (@narendramodi) April 9, 2023
इसे लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने ट्विटर पर एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें पीएम मोदी बेहद खास लुक में नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर में पीएम मोदी खाकी पेंट के साथ प्रिंटेड टी शर्ट में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने काली टोपी और काले रंग के जूते भी पहन रखे हैं. इसके साथ पीएम मोदी ने हाथ में हाफ जैकेट ले रखी हैं. पीएम मोदी इस दौरान 'इंटरनेशनल बिग कैट्स अलायंस' (IBCA) की शुरुआत भी करेंगे. बता दें कि, IBCA में ऐसे देश शामिल हैं, जहां 'मार्जार' प्रजाति के 7 पशु-बाघ, शेर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, पुमा, जगुआर और चीता पाए जाते हैं. यह संगठन इन पशुओं के संरक्षण एवं सुरक्षा पर फोकस करेगा.
Some more glimpses from the Bandipur Tiger Reserve. pic.twitter.com/uL7Aujsx9t
— Narendra Modi (@narendramodi) April 9, 2023
पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए मैसुरु में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. जिला प्रशासन ने 6 अप्रैल से 9 अप्रैल तक बाघ अभयारण्य में पर्यटकों के आने पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही, प्राधिकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 181 पर वाहनों की आवाजाही भी बंद कर दी है.
42 सीटें जीतकर प्रधानमंत्री बनेंगी ममता दीदी ! TMC विधायक के दावे से सियासी हलचल तेज
'याद रखें अमृत काल के 5 प्रण..', रामकृष्ण मठ की 125वीं वर्षगाँठ के कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी
अब दिल्ली से पलायन को मजबूर हुए हिन्दू, बोले- घरों में फेंक देते हैं खून, गृह मंत्री को लिखा पत्र