नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी इस वक़्त पापुआ न्यू गिनी के दौरे पर है, जहां भारत को और प्रधानमंत्री को बड़ा सम्मान मिला है, दरअसल, फिजी (Fiji) के प्रधानमंत्री सितिवेनी राबुका (Sitiveni Rabuka) की ओर से पीएम मोदी के अंतर्राष्ट्रीय नेतृत्व को देखते हुए उन्हें फिजी के सर्वोच्च सम्मान ‘कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी’ (Companion of the Order of Fiji) से नवाज़ा है। बता दें कि, फिजी का सर्वोच्च सम्मान अब तक कुछ ही गैर-फिजी लोगों को दिया गया है, जिसमे अब पीएम मोदी का नाम भी शामिल हो गया है।
Prime Minister Narendra Modi has been conferred with Companion of the Order of Fiji, the highest honour of Fiji, in recognition of his global leadership.
— Amit Malviya (@amitmalviya) May 22, 2023
PM, is now among the few non-Fijians, to have received this honour, till date… pic.twitter.com/LNYiAF9i0d
गौरतलब है कि, ‘कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी’ एक बेहद अहम सम्मान है, जो उन व्यक्तियों को दिया जाता है, जिन्होंने फिजी राष्ट्र के प्रति अद्वितीय योगदान दिया है। 1995 में स्थापित हुआ फिजी ऑर्डर, वहां के नागरिकों और विदेशी नागरिकों को मान्यता देता है, जिन्होंने देश और उसके लोगों के प्रति उत्कृष्ट सेवा और समर्पण दर्शाया है। यह महान सम्मान प्राप्त करने से प्राप्तकर्ता के महत्वपूर्ण प्रभाव को प्रतिबिंबित करता है, जिसमें सियासी, व्यवसाय, शिक्षा, मानवीय कार्य, और सांस्कृतिक प्रयास जैसे क्षेत्रों में बेहतरीन योगदान शामिल होता है।
बता दें कि, पापुआ न्यू गिनी के पूर्व प्रधानमंत्री सर माइकल सोमारे को भी ‘कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी’ से नवाज़ा जा चूका है, जिन्होंने फिजी और पापुआ न्यू गिनी के बीच राजनयिक संबंधों को सशक्त करने और क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके साथ ही पापुआ न्यू गिनी की राजनयिक डेम मेग टेलर को भी यह सम्मान दिया गया है, जिन्हे फिजी और प्रशासनिक विकास में उनके महत्वपूर्ण योगदान और फिजी और प्रशांत महासागर क्षेत्र में लिंग भेदभाव और मानवाधिकारों को बढ़ावा देने के लिए ‘कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी’ से नवाज़ा गया था।