नई दिल्ली: देश की स्वतंत्रता के 75 साल बाद देश को नए संसद भवन का उपहार मिला है। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज रविवार (28 मई 2023) को नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के दूसरे चरण में 75 रुपए का सिक्का जारी किया। जारी हुए सिक्के पर संसद भवन की तस्वीर अंकित है। सिक्के पर हिंदी में संसद संकुल और अंग्रेजी में पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स लिखा हुआ है। सन 2023 के साथ जारी इस सिक्के को पश्चिम बंगाल में तैयार किया गया है।
A heartfelt tribute to India's 75 years of Independence with the issuance of ₹75 coin in the #NewParliamentBuilding #MyParliamentMyPride #AzadiKaAmritMahotsav https://t.co/CeLmjcVSht pic.twitter.com/3kQ13DxZCL
— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) May 28, 2023
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर से सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इस समारोह की झलकियों को साझा किया। इसमें सिक्के के जारी होने की तस्वीरें भी शामिल हैं। #NewParliamentBuilding, #MyParliamentMyPride और #AzadiKaAmritMahotsav हैशटैग के साथ किए गए अपने ट्वीट में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इसे नए भारत की राष्ट्रगाथा करार दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 75 रुपए मूल्य के इस सिक्के को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के टकसाल में निर्मित किया गया है। 33 ग्राम के इस सिक्के में आधी चाँदी यानी 16.5 ग्राम है। इसके अलावा इसमें 40 फीसद कॉपर और 5-5 फीसद निकल एवं ज़िंक हैं।
???? History in the making! ???????? Get ready for the spectacular unveiling of the Rs 75 coin that commemorates our nation's 75 years of independence AND the inauguration of the new parliament building! ???? Our beloved PM, Narendra Modi, will present this stunning tribute featuring the… pic.twitter.com/Atlxnzmbfa
— Rajesh Kumar ???????????????? (@kumarr_raj) May 28, 2023
75 रुपए के इस सिक्के का व्यास 44 मिलीमीटर है, जिसके एक तरफ नए संसद भवन का चित्र और दूसरी ओर बौद्ध सम्राट अशोक का चिह्न स्तंभ अंकित है। अशोक स्तंभ के ठीक नीचे 2023 लिखा हुआ है। इसी साइड में एक तरफ हिंदी में भारत और दूसरी ओर अंग्रेजी में इंडिया लिखा हुआ है। सिक्के के चारों ओर किनारे भी बनाए गए हैं। बता दें कि, ऐसे विशेष सिक्कों से खरीद-बिक्री तो नहीं होती है, इसलिए सर्केुलेशन यानी बज़ार में प्रचलन में नहीं होते। हालाँकि, कोई व्यक्ति इसे स्मृति के रूप में संग्रह करने के लिए रखना चाहे तो इसे खरीद सकता है। इसे सरकारी वेबसाइट www.indiagovtmint.in से ख़रीदा जा सकता है। हालाँकि, इन वेबसाइटों पर अंकित मूल्य से कई गुणा ज्यादा मूल्य देकर इन्हें खरीदा जा सकता है।
यूपी में दुखद हादसा, शौचालय की टंकी साफ करने उतरे 4 लोगों की मौत, सीएम योगी ने किया मुआवज़े का ऐलान
इंदौर फिर बनेगा नंबर-1: कलेक्टर, महापौर ने सफाईमित्रों संग लगाई झाड़ू, जमीन पर बैठकर किया नाश्ता