भारत के 'चंद्रयान 2' मिशन को उस समय बड़ा झटका लगा था, जब लैंडर विक्रम का चंद्रमा की सतह से महज दो किलोमीटर पहले ही संपर्क टूट गया था और इससे भारतवासियों को काफी दुख भी हुआ था. लेकिन देशवासियों द्वारा ISRO के वैज्ञानिकों की तारीफ करते हुए उनका हौसला बढ़ाया गया हैं. जबकि कुछ सेलेब्रिटीज द्वारा भी वैज्ञानिकों के लिए ट्वीट किया गया हैं.
बता दें कि एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी इस पर ट्वीट किया था. अनुष्का शर्मा द्वारा अपने ट्विटर हैंडल से वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाते हुए एक ट्वीट किया था और साथ ही उन्होंने लिखा था कि, 'ये केवल आगे बढ़ने वाले कदम हैं, ना कि पीछे, और एक देश होने के नाते हमें अपने वैज्ञानिकों पर उनके दृढ़ निश्चय और उपलब्धियों पर गर्व है. आप सभी वास्तव में प्रेरणादायक हैं.'
अनुष्का के इस ट्वीट पर अब पीएम मोदी का जवाब आया हैं. पीएम मोदी द्वारा अनुष्का के पोस्ट को रिट्वीट करते हुए लिखा गया हैं कि, 'बिल्कुल सही, हमें अपने वैज्ञानिकों पर गर्व है. इसरो ने हजारों दिमागों को साइंस लेने की प्रेरणा दी है और ये अपने आप में ही बहुत बड़ी जीत है.' पीएम मोदी के इस ट्वीट पर लोग भी खूब जमकर रिएक्ट किए जा रहे हैं.
अक्षय कुमार को 'गे' समझती थी सास डिंपल, हुआ यह कारनामा और फिर...
वायरल हो रही नम्रता शिरोडकर की ये तस्वीर, दिखीं खूबसूरत
देखिए बचपन के अक्षय कुमार, कभी इस देश में थे शेफ और वेटर
नरगिस मिटा रही अपना सबसे बड़ा डर, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो