अयोध्या केस : प्रधानमंत्री मोदी ने लोगो से की शांति की अपील

अयोध्या केस : प्रधानमंत्री मोदी ने लोगो से की शांति की अपील
Share:

सालो से चले आ रहे अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट आज ऐतिहासिक फैसला सुनाने की तयारी कर रहा है। अयोध्या मामले के फैसले से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे है। 

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा 'अयोध्या पर आज सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आ रहा है। बीते कुछ महीनों से सुप्रीम कोर्ट में लगातार इस विषय पर सुनवाई हो रही थी, पूरा देश बहुत उत्सुकता से देख रहा था। इसी के चलते समाज के सभी वर्गों की तरफ से सद्भावना का माहौल बनाए रखने के लिए किए गए प्रयास बहुत सराहनीय हैं।'

 

पीएम मोदी ने दूसरे  ट्वीट  में लिखा ' देश की न्यायपालिका के मान-सम्मान को सर्वोपरि रखते हुए समाज के सभी पक्षों ने, सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों ने, सभी पक्षकारों ने बीते दिनों सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए जो प्रयास किए, वे स्वागत योग्य हैं। कोर्ट के फैसले के बाद भी हम सबको मिलकर सौहार्द बनाए रखना है।'


अंतिम  ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा 'अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, वो किसी की हार-जीत नहीं होगा। देशवासियों से मेरी अपील है कि हम सब की यह प्राथमिकता रहे कि ये फैसला भारत की शांति, एकता और सद्भावना की महान परंपरा को और बल दे।'


सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक शीर्ष अदालत की पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने इस मामले की 40 दिनों तक सुनवाई की। कई सारी याचिकाओं की सुनवाई के बाद 16 अक्तूबर को कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। अब आज फैसले की घड़ी का इंतजार किया जा रहा है।

The Kapil Sharma Show पर अक्षय की नक़ल करते रितेश देशमुख का वीडियो वायरल

आज ही के दिन हुई थी नोटबंदी और अब बंद होंगे 2000 के नोट!

कोचिंग जा रही लड़की को कमरे में ले गए 4 लड़के, एक ने बाहर से लगाया ताला और फिर...

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -