25 दिसंबर को लखनऊ आएँगे पीएम मोदी, भारत रत्न की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

25 दिसंबर को लखनऊ आएँगे पीएम मोदी, भारत रत्न की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
Share:

लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में उत्तर प्रदेश में मचे घमासान के बीच पीएम नरेंद्र मोदी के 25 दिसंबर को लखनऊ आगमन को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद बंदोबस्त किये जा रहे हैं। मोदी अपने संक्षिप्त दौरे में सीएम सचिवालय 'लोकभवन' में स्थापित पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

बता दें कि 25 दिसंबर को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस भी है। पीएम मोदी दोपहर लगभग तीन बजे विशेष विमान से लखनऊ पहुंचेंगे और वहां से सीधे लोकभवन पहुंचेंगे। अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद वह समारोह को संबोधित करेंगे। इस मौके पर राज्य की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के भी उपस्थित रहने की संभावना है। प्रधानमंत्री शाम तक़रीबन चार बजे वापस दिल्ली के लिये रवाना हो जाएंगे।

पीएम मोदी के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल में पीएम मोदी की यह पहली लखनऊ यात्रा होगी। अधिकृत सूत्रों ने बताया है कि प्रतिमा के अनावरण के अलावा पीएम मोदी पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर स्थापित किए जा रहे अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय का शिलान्यास भी करेंगे। इस नये चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए चकगंजरिया में 50 एकड़ जमीन आवंटित की गई है।

देशभर में विभिन्न स्थानों पर CAA के समर्थन में रैलियां, दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों में सड़कों पर आए लोग

मोदी सरकार का ऐलान, बैंक खाता खुलवाने के लिए धर्म बताने की जरुरत नहीं

ZERO बैलेंस पर खुलवाएं SBI में अकाउंट, नहीं रहेगी बैलेंस मेन्टेन रखने की झंझट

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -