मालदीव के दो दिनी दौरे के बार 8 जून को श्रीलंका पहुंचेंगे पीएम मोदी

मालदीव के दो दिनी दौरे के बार 8 जून को श्रीलंका पहुंचेंगे पीएम मोदी
Share:

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी 8 जून को मालदीव के बाद पड़ोसी देश श्रीलंका का दौरा करेंगे. पीएम बनते ही नरेंद्र मोदी की इन दोनों देशों की प्रथम दौरा होगा. मालदीव की संसद ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी को उनकी अगली यात्रा के दौरान सदन को संबोधित करने का निमंत्रण दिया है. मोदी 7-8 जून को मालदीव के दौरे पर जाएंगे.

मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, "मालदीव की संसद ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर पीएम नरेंद्र मोदी को उनके आगामी मालदीव दौरे के दौरान सदन की बैठक को संबोधित करने का निमंत्रण दिया है." गुरुवार को दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण करने के बाद पीएम मोदी की मालदीव की यह प्रथम द्विपक्षीय यात्रा होगी. मालदीव के अखबार एडिशन की रिपोर्ट के अनुसार, संसद के स्पीकर निर्वाचित हुए पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने मंगलवार को कहा था कि राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने पीएम मोदी को मालदीव की संसद को संबोधित करने का निमंत्रण दिया है.

पीएम मोदी ने नवंबर 2018 में राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए मालदीव का दौरा किया था. इसके बाद दिसंबर में सोलिह भारत यात्रा पर आए थे. नरेंद्र मोदी 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने पहले विदेश दौरे पर भूटान गए थे.

मोदी 2.0 में मंत्री होंगे अमित शाह, गुजरात भाजपा अध्यक्ष ने दी बधाई

सवर्ण आरक्षण को लेकर एनसीपी ने भाजपा को घेरा, कहा- आँखों में धुल झोंकना इनकी खासियत

चीनी नागरिक पाकिस्तानी महिलाओं को दे रहे धोखा, पहले करते हैं शादी और फिर ....

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -