गुरदासपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरदासपुर से लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करने जा रही है। पीएम मोदी आज यहां के पुडा मैदान में ‘शुकराना रैली’ करेंगे। इससे पहले सुबह मोदी जालंधर पहुंचेंगे। वे यहां लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में 106वीं इंडियन साइंस कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे। केंद्र ने गुरदासपुर में रावी नदी पर दो हाई लेवल ब्रिज बनाने की परियोजना को मंजूरी दी है। माना जा रहा है कि मोदी रैली में इसका औपचारिक ऐलान कर सकते हैं।
लोकप्रियता के मामले में शाह से आगे निकले राहुल, लेकिन भाजपा से कांग्रेस रह गई पीछे
बादल नहीं होंगे शामिल
प्राप्त जानकारी अनुसार स्वास्थ ठीक न होने की वजह से पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल रैली में शामिल नहीं होंगे। मंच पर सुखबीर बादल मौजूद रहेंगे। केंद्रीय मंत्री प्रभात झा और कैप्टन अभिमन्यु समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता रैली में शामिल होंगे। बता दें लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा की 20 राज्यों में मोदी की सौ रैलियां कराने की योजना है। गुरदासपुर से इसका आगाज किया जा रहा है.
पीएम मोदी की सौ रैलियों के आयोजन की पहली रैली कल गुरदासपुर में
सुरक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैद
जानकारी के लिए बता दें पीएम की रैली के लिए करीब 1.50 लाख स्क्वेयर फीट का पंडाल तैयार किया गया है। 30 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं। त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम है। शहर के 10 किलोमीटर तक के इलाके को सील कर दिया है। सुरक्षा को लेकर पंजाब पुलिस और पंजाब आर्म्ड पुलिस के 3500 जवान तैनात किए गए हैं।
बांग्लादेश में कल शपथ लेंगे निर्वाचित सांसद, बीएनपी करेगी बहिष्कार