नई दिल्ली: मोदी सरकार की बहुचर्चित प्रधानमंत्री जनधन योजना को शुक्रवार को 6 वर्ष पूरे हो चुके हैं. सत्ता में आने के बाद पीएम मोदी ने इस योजना को शुरू किया था, जिसका उद्देश्य लोगों के बैंक अकाउंट खुलवाना था. आज जब इसके 6 वर्ष पूरे हुए तो पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लोगों को बधाई दी और इस योजना से संबंधित कुछ तथ्य सभी के सामने रखे.
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘आज से 6 वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री जनधन योजना को लॉन्च किया गया था, जिसका उद्देश्य लोगों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ना था. ये एक गेमचेंजर साबित हुआ, जिसने गरीबी में फंसे लोगों को लाभ पहुंचाने का काम किया. प्रधानमंत्री जनधन योजना की वजह से करोड़ों परिवारों का भविष्य सुरक्षित हुआ है. इसमें ज्यादातर लोग ग्रामीण इलाकों के हैं और महिलाएं हैं. जिन्होंने इस योजना के लिए काम किया है, मैं उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करता हूं’.
पीएम मोदी द्वारा इस योजना से संबंधित कुछ तथ्य भी सोशल मीडिया पर साझा किए गए हैं, जो ये दिखाते हैं कि ये योजना कितनी व्यापक रही है.
- अगस्त 2020 तक इस योजना के अंतर्गत 40.35 करोड़ बैंक अकॉउंट खोले जा चुके हैं.
- कुल बैंक खातों में 55 फीसदी अकाउंट महिलाओं के नाम हैं, जबकि बाकी 44 फीसदी दूसरों के नाम.
- जनधन योजना के अंतर्गत खुले बैंक खातों में से 64 प्रतिशत ग्रामीण इलाकों में हैं, जबकि महज 36 प्रतिशत शहरी इलाकों में हैं.
- इस योजना के तहत जीरो बैलेंस में भी खाता खोला जा सकता है. इसके साथ ही इसमें 2 लाख का दुर्घटना बीमा (निशुल्क) और डेबिट कार्ड मिलने की सुविधा है.
Today, six years ago, the Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana was launched with an ambitious aim of banking the unbanked. This initiative has been a game-changer, serving as the foundation for many poverty alleviation initiatives, benefitting crores of people. #6YearsOfJanDhanYojana pic.twitter.com/MPueAJGlKw
— Narendra Modi (@narendramodi) August 28, 2020
सोने के वायदा भाव में आई मामूली तेजी, चांदी में भी आया उछाल