नई दिल्ली: दिल्ली में 16 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी दो भिन्न-भिन्न स्थानों पर रक्षा मंत्रालय के कर्मचारियों के लिए बनाए गए नए दफ्तर परिसर का उद्घाटन करेंगे। ये डिफेंस ऑफिस कॉम्प्लेक्स कस्तूरबा गांधी मार्ग तथा अफ्रीका एवेन्यू रोड़ पर बनाए गए हैं। इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री थल सेना, नौसेना, वायु सेना तथा सिविल ऑफिसर्स से भी चर्चा करेंगे। इस बात की खबर पीएमओ ने दी।
PM Modi will inaugurate the Defence Offices Complexes at Delhi's Kasturba Gandhi Marg and Africa Avenue on 16 September. He will also interact with Army, Navy, Air Force and civilian officers: PMO pic.twitter.com/rrrVnRl15u
— ANI (@ANI) September 15, 2021
वही भारत सरकार की अहम सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत सबसे पहले रक्षा मंत्रालय का ऑफिस कॉम्पलेक्स तैयार किया गया है। पीएम नरेन्द्र मोदी 16 सितंबर को इस इमारत का उद्घाटन करेंगे। 7 हजार कर्मियों के लिए बने इस नए ‘डिफेंस कॉम्पलेक्स’ को दो भिन्न-भिन्न स्थान पर तैयार किया गया है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, लुटियन जोन के अफ्रीका एवेन्यु में ये नई डिफेंस कॉम्पलेक्स बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है।
वही इसके अतिरिक्त इंडिया गेट के समीप केजी मार्ग पर भी बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है। इन दोनों बिल्डिंग में साउथ ब्लॉक के समीप नौसेना का आईएनएस इंडिया नेवल स्टेशन, आर्म्ड फोर्स मेडिकल सर्विस ऑफिस सहित सीएसडी कैंटीन भी शिफ्ट हो जाएगी। साउथ ब्लॉक में रक्षा मंत्रालय, थलसेना प्रमुख तथा नौसेना प्रमुख के सेक्रेटेरिएट अभी नहीं हटाए जाएंगे। अफ्रीका एवेन्यु तथा केजी मार्ग पर तैयार दोनों बिल्डिंग पर कुल 775 करोड़ का खर्च आया है। अफ्रीका एवेन्यु बिल्डिंग कुल 5 लाख वर्ग मीटर में तैयार की गई है तथा इसमें 5 ब्लॉक हैं। जबकि केजी मार्ग बिल्डिंग 4।52 लाख वर्ग मीटर में फैला है तथा इसमें 3 ब्लॉक हैं।
गलती से खाते में आए 5 लाख, बैंक अफसर ने मांगे तो बोला शख्स- मोदी ने दिए है, नहीं दूंगा
उर्वशी रौतेला ने शेयर की ऐसी पोस्ट कि देखकर कंफ्यूज हुए फैंस
मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने दी तीसरी लहर से लड़ने की तैयारियों की जानकारी