हरियाणा और महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत व्यस्त नजर आ रहे है. इस दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला कर रहे हैं. हाल ही में हरियाणा में एक चुनावी रैली के दौरान पीएम ने अनुच्छेद 370 और राफेल सौदे को लेकर कांग्रेस के रुख पर निशाना साधा. उन्होंने पार्टी के नेताओं पर भारत के बारे में गलत बाते और हर उस चीज में नकारात्मकता फैलाने का आरोप लगाया जो भारत के लोगों को लिए खुशी लाता है. इतना ही नहीं उन्होंने हाल ही में राहुल गांधी की विदेश यात्रा को लेकर भी उनपर कटाक्ष कर दिया
विधानसभा चुनाव 2019 : 21 अक्टूबर को शाम साढ़े छह बजे तक एक्जिट पोल पर रहेगा प्रतिबंध , ईसी का आदेश
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा के चरखी दादरी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू और कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के सरकार के कदम पर कांग्रेस नेताओं पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया. जबकी पूरा देश जम्मू और कश्मीर के साथ खड़ा था.
UP Assembly election 2019 : भाजपा ने उप चुनाव में पूरी ताकत झोंकी, जाने दुसरे दलों की तैयारी
बिना किसी का नाम लिए पीएम ने कहा कि बैंकॉक, थाईलैंड, वियतनाम... आप जहां चाहें वहां से मेरे बारे में कुछ भी बोल सकते हैं. जो चाहें कह सकते हैं. आप मोदी के बारे में कुछ भी बोले मुझे इस बात से कोई परेशानी नहीं है ,लेकिन भारत जो प्रगति की राह पर है उसके बारे में इस तरह की बातें ना की जाएं. प्रधानमंत्री ने इस दौरान किसी का भी नाम नहीं लिया. लेकिन, अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्होंने राहुल गांधी की विदेश यात्राओं को लेकर निशाना साधा है.
राहुल गांधी ने किया बड़ा प्रहार, 'Make in India' को बताया नौकरी खत्म करने वाला
सुब्रमण्यम स्वामी ने सावरकर को भारत रत्न देने की बात का किया समर्थन