छोटे परदे की सबसे संस्कारी बहुओ में शामिल 'साथ निभाना साथिया' फेम एक्ट्रेस 'देवोलीना भट्टाचार्जी' को हाल ही में कुछ ऐसी खबर मिली है जिसके कारण उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं है. वजह ही कुछ ऐसी है जिसे कोई भी सुनकर खुश होगा. दरअसल गोपी बहु यानी देवोलीना को पीएम मोदी की तरफ से एक खत मिला है. उस खत के द्वारा पीएम मोदी ने देवोलीना से 'स्वच्छता ही सेवा' मिशन से जुड़ने का आग्रह किया है.
जी हाँ... इस खुशखबरी की जानकारी खुद देवोलिना ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये दी है. इस मिशन के लिए देवोलिना ने पीएम मोदी को तहे दिल से धन्यवाद किया है. पीएम मोदी ने खत में लिखा है कि, "आने वाले दिनों में गांधी जयंती के अवसर पर हम स्वच्छ भारत अभियान को तेजी से चलाने वाले हैं. स्वच्छता का जिम्मा खुद 125 करोड़ देशवासियों को उठाना होगा. टीवी का लोगों पर गहरा प्रभाव पड़ता है. आपको हजारों लोग देखते और फॉलो करते हैं. स्वच्छता अभियान में आपका जुड़ना कई लोगों को इंस्पायर करेगा." देवोलिना ने पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए यह ट्वीट किया-
"Its my pleasure to b a part of #SwachhataHiSeva movement.Thank you honourable PM narendramodi ji#jaihind "
आपको बता दे कि देवोलिना स्टार प्लस के शो 'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहु का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बना चुकी है. शायद देवोलिना की इस प्रसिद्धता को देखते हुए प्रधानमंत्री ने उनसे स्वछता मिशन से जुड़ने का आग्रह किया है. वैसे देवोलिना से पहले भी मोदी जी के इस मिशन से कई पत्रकार, राजनेता, अभिनेता और सामाजिक कार्यकर्ता जुड़ चुके हैं. पिछले ही दिनों सुपरस्टार रजनीकांत और अनुष्का शर्मा भी 'स्वच्छता ही सेवा' मिशन से जुड़ें हैं. देवोलिना की तरह ही रजनीकांत और अनुष्का ने भी अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी थी.
बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर
'न्यूटन' को ऑस्कर का न्यौता...
अपनी हॉट फोटोज से इंस्टाग्राम पर छाई है गोपी बहु
महिलाओं के लिए ऐसी बात सुनकर जब सनी लियोनी ने सुनाई खरी-खोटी...