उज्जैन: पीएम नरेंद्र मोदी 750 करोड़ रुपए की लागत से बने महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण अभी टल गया है। नगरीय निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू होने के चलते उनका दौरा वर्तमान में रद्द हो गया है। संभवत: अब उनका अगला कार्यक्रम अक्टूबर में जारी हो सकता है।
बता दे कि पीएम नरेंद्र मोदी का जून में उज्जैन आना लगभग तय हो चुका था। उन्हें महाकाल मंदिर के पीछे बने महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण करना था। पीएम के दौरे के चलते कॉरिडोर के निर्माण कार्य को 30 मई तक अंतिम रूप दिया जाना था। प्रशासन की तरफ से इसमें तेजी भी लाई गई थी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का ऐलान एवं फिर नगरीय निकाय चुनाव के जल्द ऐलान होने के चलते कॉरिडोर का काम धीमा हो गया था। बुधवार को नगरीय निकाय चुनाव का ऐलान होने तथा आचार संहिता लागू होने के चलते पीएम मोदी का दौरा एक प्रकार से रद्द हो गया।
हालांकि अफसर बता रहे हैं कि पीएम का दौरा जून में होना तय था किन्तु आखिरी दिनांक का निर्धारण नहीं हुआ था। चूंकि अब आचार संहिता लागू हो गई है, जो 17 जुलाई तक प्रभावी रहेगी, ऐसे में किसी प्रकार का शासकीय आयोजन या लोकार्पण नहीं हो सकता है। लिहाजा पीएम मोदी का आना स्वत: ही रद्द हो गया है। कलेक्टर आशीषसिंह के अनुसार, आचार संहिता के चलते पीएम को दौरा अब नहीं हो सकेगा।
देश में ऐसे पनप रहा इस्लामी कट्टरपंथ, विदेशों से आ रहा अकूत पैसा.. 33 बैंक खाते फ्रीज़
मां ने फेसबुक पर डाली फोटो तो गिरफ्तार हो गया बेटा, जानिए क्या है पूरा मामला?
'3 निकाह न करे कोई भी मुस्लिम पुरुष, तलाक़ सिर्फ कानूनी तरीके से ही हो..', सीएम सरमा का बड़ा बयान