नई दिल्ली : विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी आगामी 11-12 मई तक नेपाल का दौरा करेंगे.जबकि दूसरी ओर नेपाल में पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं.
उल्लेखनीय है कि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने सात से नौ अप्रैल तक भारत का दौरा किया था .भारत दौरे पर आए ओली पीएम मोदी को नेपाल आने के लिए आमंत्रित किया था.बता दें कि पीएम मोदी, नेपाल के ऐतिहासिक और प्राचीन शहर जनकपुर का दौरा करेंगे, जो भारत और नेपाल के बीच धार्मिक विश्वासों की आधारशिला है. पीएम मोदी का एक मंदिर में पूजन का भी कार्यक्रम है.
बता दें कि नेपाल के पीएम ओली ने भारत यात्रा के दौरान कहा था, कि 'दोस्ती सबसे अहम है और दोस्ती के साथ किसी भी तरह की तुलना नहीं है. किसी भी तरह का समझौता या संधि, दोस्ती से ही शुरू होती है' ओली ने कहा नेपाल पड़ोसियों, खासतौर पर भारत के साथ पहले दोस्ती की उम्मीद करता है. दिल्ली से भारत और नेपाल के बीच पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की सप्लाई पाइपलाइन का उद्घाटन करते समय ओली ने पीएम को नेपाल आने का न्योता देकर उम्मीद जताई थी की पीएम मोदी नेपाल का दौरा करेंगे .
यह भी देखें
जोरदार धमाके से ढहा भारत का नेपाल स्थित पॉवर प्लांट
नेपाल के इस दार्शनिक स्थल पर जाकर मिलता है परम सुख