दुबई : संयुक्त अरब अमीरात यानि यूएई के राष्ट्रपति खलीफा बिन जायेद अल नाहयान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जायेद मेडल से सम्मानित किया है। ये बात अबु धाबी के क्राउन प्रिंस और संयुक्त अरब अमीरात सशस्त्र बल के डिप्टी सुप्रीम कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायेद ने ट्वीट कर कही है।
भारतीय सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मसूद अज़हर का भतीजा हुआ ढेर
इस कारण मिला यह सम्मान
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने ट्वीट कर कहा है, "भारत के साथ हमारे ऐतिहासिक और रणनीतिक संबंध हैं, मेरे प्रिय मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निर्णायक भूमिका से इस रिश्ते को और बढ़ावा मिला है। उनके प्रयासों की सराहना में यूएई के राष्ट्रपति उन्हें जायेद मेडल प्रदान करते हैं। जायेद ने दोनों देशों के बीच मजबूत होते रिश्ते और सहयोग पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने ये आशा की है कि दोनों देश और उनकी जनता लगातार प्रगति, समृद्धि, सुरक्षा और स्थिरता हासिल करेंगे।
राजस्थान के किशनगढ़ में फूड प्वाइजिनिंग के चलते 60 से ज्यादा लोग बीमार
कुछ ऐसा है सम्मान
जानकारी के लिए बता दें ये मेडल राजाओं, राष्ट्रपतियों और राज्यों के प्रमुखों को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विभिन्न क्षेत्रों में यूएई और भारत के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रयास करने और उल्लेखनीय भूमिका निभाने के लिए सम्मान दिया गया है। बता दें पिछले कुछ दिनों से भारत और यूएई के रिश्तों में कुछ हद तक सुधार आया है.
कचरा जलाने के दौरान आग की चपेट में आए तेंदुए के पांच शावक
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर टला बड़ा हादसा, 20 लोग घायल
इस माह अपने 16,000 कर्मचारियों को सैलरी नहीं दे पाएगी जेट एयरवेज