पटना : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार के पालीगंज में कांग्रेस और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अब तक के चुनाव से महामिलावटियों के सपने पर पानी फिर गया। उन्हें सिर्फ परिवार की चिंता है। नामदार या बिहार के भ्रष्ट परिवार को अगर गरीब की चिंता होती तो घोटाले करने से पहले इनके हाथ कांपते। सैकड़ों एकड़ जमीन हड़पने के बाद भी जमीन से कट गए, इनकी आंखें सिर्फ चोरी का माल पाने के लिए खुलती हैं।
BJP पर बरसीं ममता, कहा- तुम लोगों का नसीब अच्छा है कि मैं शांत हूँ, नहीं तो...
कुछ ऐसा बोले पीएम मोदी
जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा, ''4-5 चरण के चुनाव के बाद सभी सर्वे वालों ने कह दिया है कि एनडीए की सरकार बन रही है। फिर क्यों मोदी सातवें चरण तक मेहनत कर रहा है? महामिलावटी दिल्ली में एक मजबूर सरकार बनाने का सपना पाले थे, लेकिन अब उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया। उनके नकारात्मक प्रचार में दो ही मुद्दे हैं। एक मोदी की छवि खराब करो और दूसरा मोदी को हटाओ।
बंगाल हिंसा पर बोले अमित शाह,...तो मैं ज़िंदा नहीं बचता
मोदी ने पूछा कहा से आया पैसा
इसी के साथ पीएम मोदी कहा कि महामिलावटी लोगों ने हमेशा परिवार के स्वार्थ को राष्ट्र रक्षा से ऊपर रखा। कांग्रेस का नामदार परिवार हो या फिर बिहार का भ्रष्ट परिवार। इनकी संपत्ति आज हजारों करोड़ रुपए में है। ये पैसे कहां से आए? अगर गरीब की परवाह होती तो भ्रष्टाचार करने से पहले इनके हाथ कांपते। गरीब इनके लिए सिर्फ एक रटा-रटाया शब्द मात्र है। ये लोग हमेशा प्रशंसा सुनने के आदी हैं। दरबारियों की पूरी फौज गुनगान करके इनका अहंकार बढ़ाती रहती है।
हंगामे के बाद बोले, शाह- दीदी को जितनी प्रताड़ना करना हो करे, जनमत उनके खिलाफ जा रहा है