अग्निपथ योजना को पीएम मोदी ने बताया गेम चेंजर, अग्निवीरों के पहले बैच को किया संबोधित

अग्निपथ योजना को पीएम मोदी ने बताया गेम चेंजर, अग्निवीरों के पहले बैच को किया संबोधित
Share:

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार (16 जनवरी) को अग्निवीर के पहले बैच को संबोधित किया। पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के मध्यम से अग्निवीरों के साथ संवाद किया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, अग्निपथ योजना मील का पत्थर साबित होगी और यह सशस्त्र बलों को सशक्त करने तथा भविष्य में आने वाली चुनौतियों के लिए उन्हें तैयार करने में एक गेम चेंजर साबित होगी।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि, अग्निवीर आने वाले वक़्त में हमारे सशस्त्र बलों में अग्रणी भूमिका निभाएंगे। पीएम मोदी ने यह भी बताया कि यह योजना महिलाओं को और मजबूत बनाएगी। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि किस तरह महिला अग्निवीर नौसेना का गौरव बढ़ा रही हैं और वह तीनों बलों में महिला अग्निवीरों को देखने के लिए उत्सुक हैं। पीएम मोदी ने सियाचिन में तैनात महिला सैनिक और आधुनिक लड़ाकू विमान उड़ाने वाली महिलाओं का उदाहरण देते हुए अग्निवीरों को बताया कि कैसे महिलाएं विभिन्न मोर्चों पर सशस्त्र बलों की अगुवाई कर रही हैं।

बता दें कि, अग्निवीर के पहले बैच की ट्रेनिंग आरंभ हो चुकी है। 6 माह का प्रशिक्षण मिलने के बाद सभी अग्निवीरों को इंडियन आर्मी में तैनात कर दिया जाएगा। सभी अग्निवीर थलसेना, वायुसेना और नौसेना के ट्रेनिंग कैंप के साथ जुड़‍ेंगे। बता दें कि गत वर्ष 14 जून को सरकार ने तीनों सेनाओं (सेना, नौसेना और वायु सेना) में जवानों की भर्ती के लिये अग्निपथ योजना का ऐलान किया था। उसी समय से ही विपक्ष दल इस योजना का विरोध कर रहे थे और इसे वापस लेने की मांग कर रहे थे। हालांकि, खुद सेना ने इस योजना को मौजूदा समय की आवश्यकता बताया था, फिर भी इस पर जमकर राजनीति हुई थी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी तो अब भी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अग्निवीर योजना का विरोध कर रहे हैं। बहरहाल, योजना लागू हो चुकी है और इसका पहला बैच भी तैयार हो चुका है और अब ये अग्निवीर अलग-अलग सेनाओं में जाकर देश की सेवा करेंगे ।   

कुरान, इस्लाम, कट्टरपंथ.., मुसलमानों की स्थिति पर खुलकर बोले गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान

'आंख मूंदकर सिर्फ नाम अप्रूव करना हमारा काम नहीं..', जजों की नियुक्ति पर CJI को कानून मंत्री की चिट्ठी

खुशखबरी: 22 महीनों के सबसे निम्न स्तर पर पहुंची थोक महंगाई दर, इन वस्तुओं के दाम घटे

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -