'5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला देश का पहला राज्य यूपी..', PM ने बताया- कैसे आया बदलाव ?

'5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला देश का पहला राज्य यूपी..', PM ने बताया- कैसे आया बदलाव ?
Share:

लखनऊ: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज यानी शुक्रवार (10 फरवरी) को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित किए गए यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का शुभारंभ किया। इस दौरान राज्य के सीएम योगी आदित्यना​थ और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उपस्थित रहे। इस खास अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि, 'उत्तर प्रदेश के प्रति मेरा एक विशेष स्नेह है और यहाँ के लोगों के प्रति मेरी एक विशेष जिम्मेदारी भी है। मैं आप सभी निवेशकों का इस राज्य में स्वागत करता हूँ, यहाँ आने के लिए धन्यवाद करता हूँ।'

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि एक दौर था, जब यूपी बीमारू प्रदेश कहलाता था। हर कोई इस सूबे से अपनी उम्मीदें छोड़ चुका था, मगर पिछले 5-6 सालों में यूपी ने अपनी नई पहचान स्थापित कर ली है। अब यूपी अपने सुशासन से गुड गवर्नेंस के लिए पहचाना जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि बहुत जल्द यूपी देश के उस एकमात्र प्रदेश के रूप में जाना जाएगा, जहाँ 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही यूपी में सरकारी सोच और अप्रोच में ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस को लेकर सार्थक परिवर्तन आया है। आज यूपी एक आशा, एक उम्मीद बन चुका है। पीएम मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था के बारे में बात करते हुए कहा कि आज विश्व की हर विश्वसनीय आवाज यह मानती है कि भारत की इकॉनमी तेजी से आगे बढ़ती रहेगी। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है, भारतीयों का खुद पर बढ़ता विश्वास।

पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत का प्रत्येक नागरिक अधिक से अधिक विकास होते हुए देखना चाहता है, वो अब भारत को जल्द से जल्द विकसित होते देखना चाहता है। ये जन आशाएँ ही विकास के कार्यों को रफ़्तार दे रही हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर विकास को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि, 'ग्रीन ग्रोथ के जिस मार्ग पर भारत चल पड़ा है, उस पर मैं आपको विशेष रूप से आमंत्रित करता हूँ। इस साल बजट में हमने 35 हजार करोड़ रुपए केवल एनर्जी ट्रांजिशन के लिए रखे हैं। यह दर्शाता है कि हमारा इरादा क्या है।'

जो CM 8 मिनट तक पुराना बजट पढता रहे, उसके हाथ में राज्य कितना सुरक्षित होगा- वसुंधरा राजे

फेवरेट एक्ट्रेस से लेकर PM मोदी तक... CM शिवराज ने MP के बच्चों से इंस्टाग्राम पर की ये बातें

'नहीं लडूंगा चुनाव', कमलनाथ के बयान ने मचाया हंगामा, लेकिन कांग्रेस ने किया इससे इनकार

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -