नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी 26 जुलाई को देशवासियों के साथ 'मन की बात' कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में सबसे पहले पीएम मोदी ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पीएम मोदी ने कोरोना महामारी के बारे में बात करते हुए कहा कि पिछले कुछ महीनों से पूरे देश ने एकजुट होकर जिस तरह कोरोना से मुकाबला किया है, उसने, अनेक आशंकाओं को गलत साबित कर दिया है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज, हमारे देश में recovery rate अन्य देशों के मुकाबले बेहतर है, साथ ही, हमारे देश में कोरोना से मृत्यु-दर भी दुनिया के ज्यादातर देशों से काफ़ी कम है। कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। हमें बहुत ही ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। चेहरे पर मास्क लगाना या गमछे का उपयोग करना, दो गज की दूरी, लगातार हाथ धोना, कहीं पर भी थूकना नहीं, साफ़ सफाई का पूरा ध्यान रखना - यही हमारे हथियार हैं जो हमें कोरोना से बचा सकते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि मैं, आप से आग्रह करूँगा जब भी आपको मास्क के कारण परेशानी महसूस होती हो, मन करता हो उतार देना है, तो, पल-भर के लिए उन डॉक्टर्स का स्मरण कीजिये, उन नर्सों का स्मरण कीजिये, हमारे उन कोरोना वारियर्स का स्मरण कीजिये। पीएम ने कहा कि सकारात्मक दृष्टिकोण से हमेशा आपदा को अवसर में, विपत्ति को विकास में बदलने में मदद मिलती है। हम कोरोना के समय भी देख रहे हैं, कि कैसे देश के युवाओं-महिलाओं ने प्रतिभा और कौशल के दम पर कुछ नये प्रयोग शुरू किये हैं। बिहार में कई women self help groups ने मधुबनी पेंटिंग वाले मास्क बनाना शुरू किया है, और देखते-ही-देखते, ये खूब पॉपुलर हो गये हैं। ये मधुबनी मास्क एक तरह से अपनी परम्परा का प्रचार तो करते ही हैं, लोगों को, स्वास्थ्य के साथ, रोजगारी भी दे रहे हैं।
आर-पार की जंग के मूड में अमेरिका, चीनी दूतावास पर किया कब्जा, उतार फेंके चीन के झंडे
भाजपा पर उद्धव ठाकरे का तंज़, कहा- इंतज़ार किस बात का, अभी गिराओ मेरी सरकार...
WHO ने कोरोना को लेकर एक बार फिर किया आगाह, बदले जीवन जीने का तरीका नहीं तो....