प्रतापगढ़ : देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को उत्तरप्रदेश और बिहार में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। सबसे पहले वे उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ और बस्ती में रैलियां करेंगे। इसके बाद बिहार जाएंगे। यहां वे बाल्मीकिनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहां से लौटकर मोदी गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। फिर वापस दिल्ली जाएंगे।
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने लिया 17वीं लोकसभा के गठन पूर्व तैयारियों का जायजा
इस सीटों पर होगा मतदान
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोदी शनिवार सुबह प्रतापगढ़ के राजकीय इंटर काॅलेज में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद बस्ती के हथियागढ़ स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक काॅलेज में बस्ती, संतकबीरनगर और डुमरियागंज सीट के वोटर्स को साधेंगे। पांचवें चरण के तहत उत्तरप्रदेश की सीतापुर, मोहनलालगंज, फिरोजाबाद, धौरहरा, अमेठी, लखनऊ, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, बाराबंकी, कौशांबी, कैसरगंज, गोंडा, बहराइच लोकसभा सीट पर 6 मई को मतदान होगा। वहीं, बाल्मीकिनगर में छठवें चरण के तहत 12 मई को मतदान होना है।
सीएम योगी ने प्रियंका को दिया नया नाम, कहा- ये है कांग्रेस का असली चरित्र
आज राजधानी में शाह
इसी के साथ बता दें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक मई को दिल्ली में रोड शो किया था, 4 मई को वह रोहिणी में जापानी पार्क में विरोधियों पर हमला बोलेंगे। पांचवे चरण के चुनाव प्रचार के क्रम में अब दिल्ली सबके लिए अहम हो रही है। प्रियंका और राहुल गांधी के रोड शो करने और जनसभा का कार्यक्रम है। माना जा रहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की 4 मई जनसभा दिल्ली में प्रचार अभियान को पंख लगाएगी।
आज राजधानी में विरोधियों पर हमला बोलेंगे अमित शाह
हम भी देखें कि हमारी सेनाओं ने पाक की इमारतों और उसके प्रचंड अहंकार को कैसे चूर किया : अमरिंदर सिंह
चुनाव आयोग को सीएम योगी ने दिया जवाब, कहा - मंच पर कोई भजन करने नहीं जाता