100 करोड़ टीकाकरण पर गदगद हुआ भारत, पीएम मोदी-सीएम योगी ने देशवासियों को दी बधाई

100 करोड़ टीकाकरण पर गदगद हुआ भारत, पीएम मोदी-सीएम योगी ने देशवासियों को दी बधाई
Share:

नई दिल्ली: भारत ने कोरोना टीकाकरण के मामले में स्वर्णिम इतिहास रच दिया है। नए मील के पत्थर को पार करते हुए देश में टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुंच चुका है। कोरोना महामारी के खिलाफ जारी जंग में भारत ने ये नया कीर्तिमान स्थापित किया है। आज 21 अक्टूबर 2021 को भारत ने 279 दिन में 100 करोड़ खुराक का आंकड़ा पार कर लिया। 

इस मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'भारत ने इतिहास रचा। हम भारतीय विज्ञान, उद्यम और 130 करोड़ भारतीयों की सामूहिक भावना की जीत देख रहे हैं। 100 करोड़ टीकाकरण पार करने पर देश को बधाई। हमारे डॉक्टरों, नर्सों और इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए काम करने वाले तमाम लोगों का आभार।' वहीं सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'देश में अब तक रिकॉर्ड 100 करोड़ कोविड टीके का सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है। यह आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व, प्रतिबद्ध स्वास्थ्य कर्मियों के परिश्रम एवं अनुशासित नागरिकों की सहभागिता का सुफल है। कोरोना की हार तय है।'

वहीं, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा है कि 'महामारी के इस दौर में जिस प्रकार से लोगों ने अनुशासन रखा, कोरोना के सारे दिशा-निर्देशों का पालन किया और अपनी इच्छाशक्ति, आत्मशक्ति और अपने भरोसे को बनाए रखा उसी का नतीजा है कि आज देश ने 100 करोड़ कोविड-19 टीकाकरण का आंकड़ा पार किया है। '

नेहरू के जन्मदिन पर महंगाई के खिलाफ अभियान शुरू करेगी कांग्रेस

कमलनाथ के तंज से नाराज CM शिवराज

Video: सवाल पूछने पर पंजाब के कांग्रेस विधायक ने दलित युवक को बुरी तरह पीटा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -